बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में ’’पी.ओ.एस. एजेंट’’ के विरूद्ध साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड पी.ओ.एस. एजेंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर कार्यवाही हेतु ए.सी.सी.यू. बिलासपुर को निर्देषित किया गया था जो टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर पी.ओ.एस. एजेंटो को चिन्हांकित किया गया जो थाना कोटा बिलासपुर क्षेत्र के कुछ लोगो द्वारा आमजन की आई.डी. पर एक से अधिक सिम कार्ड जारी करवाकर सायबर ठगो को दिल्ली, अलवर राजस्थान व अन्य स्थानो में भेजकर अवैध मुनाफा कमाने एवं सायबर ठगी के रैकेट में शामिल होने की जानकारी मिली। प्रारम्भिक जांच पर संदिग्ध्य पाये गय बैंक खातो ’’म्यूल अकाउंट’’ की जांच की गई, जांच पर यह भी पाया गया कि सायबर ठगी के लिये फर्जी सिम कार्ड भी जारी किये गये है जिस सिम कार्ड का सायबर ठग डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फाॅड, केवाईसी अपडेट जैसे साइबर अपराध में उपयोग करते थे ऐसे पी.ओ.एस. एजेन्टो को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चिन्हांकित कर ए.सी.सी.यू.(सायबर सेल), रेंज सायबर थाना बिलासपुर व थाना कोटा की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुये 05 पी.ओ.एस. एजेंट (फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला) आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
नाम गिरफ्तार आरोपी – 01. अंषु श्रीवास पिता लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास उम्र 19 साल निवासी पथर्रा थाना कोटा जिला बिलासपुर।
02. फिरोज अंसारी पिता नूर मोहम्मद अंसारी उम्र 19 साल निवासी फिरंगीपारा थाना कोटा बिलासपुर।
03. मुकुल श्रीवास पिता महेन्द्र श्रीवास उम्र 21 साल निवासी फिरंगीपारा थाना कोटा जिला बिलासपुर।
04. द्वारिका साहू पिता दिलीप उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 10 डाक बंगलापारा थाना कोटा बिलासपुर।
05. जय पालके पिता मालिक राम उम्र 20 साल निवासी नवागांव कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर।