छत्तीसगढ़

दुर्ग पुलिस द्वारा, लाखों की चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार

दुर्ग : थाना खुर्सीपार में दर्ज सोने-चांदी के आभूषणों सहित लाखों की चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए और 3 आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से उक्त सोने-चांदी के जेवरात सहित 8.10 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!