छत्तीसगढ़

कृषि केंद्र में दुकान का गल्ला तोड़कर 1 लाख 20 हजार की चोरी 2 आरोपी गिरफ्तार….

बालोद : दिनांक 03.05.2025 को देवांगन कृषि झलमला बालोद के दुकान में कोई अज्ञात चोर द्वारा उसके गल्ले के लॉक को तोड़ कर उसके गल्ले में रखे 1 लाख 20 हजार चोरी कर ले गया की सूचना पर चोरी के आरोपियों के पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 184/2025 धारा 305,331(3) ,3(5)बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल (भा पु से), के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री रविशंकर पाण्डेय के द्वारा चोरी के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबध्ं में घटना स्थल पर लगे व आपपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर 02 संदिग्ध लोगो की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियो के पतासाजी हेतु टीम बालोद से गुण्डरदेही ,दुर्ग तक का सैकडो सीसीटीवी फुटेज को एनालिसिस किया गया। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटो की पहचान संदेही मोहम्मद जुनैद कोहका भिलाई निवासी के रूप में हुई l आरोपी के संबंध में पूछने पर जानकारी मिली कि आरोपी अपने साथियों के साथ अमृतसर घूमने गया है, उक्त संदेही के वापसी पर टीम द्वारा पता तलाश कर पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर आरोपी मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद अदनान को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नामः-

1. मोहम्मद अदनान खान पिता अब्दुल कादिर उम्र 23 वर्ष पता कैम्प 1 संग्राम चौक भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. मोहम्मद जुनैद पिता मोहम्मद इमरान उम्र 20 वर्ष पता इंदु आई टी आई कोहका भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) आरोपी मोहम्मद जुनैद चोरी में राजनांदगांव और बालोद के प्रकरण में जेल जा चुका है।

जप्त मशरूका- 1. नगदी रकम 5000 रूपये, 01 नग घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, कपड़े।

 

 

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐍𝐞𝐰𝐬
error: Content is protected !!