सरिया : दिनांक 25.10.2024 को मुखबीर की सुचना पर 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
प्रकरण में दिनांक 25.10.2024 को शाम करीबन 07:00 बजे घटनास्थल पुलिस थाना सरिया के सामने मेन रोड पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं जांच के दौरान ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे आरोपीयान- 1. राजीव नायर पिता स्व० शिवशंकर नायर उर्फ कृष्णन शिवन नायर उम्र 36 वर्ष साकिन एमआईजी 2ए/47 बड़ा बस्ती, विनायक नगर, आदर्श पब्लिक स्कूल के पास, पेड़गंत्याड़ा, विशाखापट्टनम (आन्ध्रप्रदेश) हाल मुकाम खरसिया जिला रायगढ़ (छ०ग०) 2. प्रकाश यादव पिता अशोक यादव उम्र 24 वर्ष साकिन सोनिया नगर, कोतरा मार्ग रायगढ़, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़, जिला रायगढ़ (छ०म०) के कब्जा से वाहन के सीट नीचे डिक्की में छिपाकर रखे कुल 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गाजा एवं 02 मोबाईल फोन तथा परिवहन में प्रयुक्त एक एक्टीवा वाहन क० सी०जी० 13 व्ही० 7211 कुल कीमती 70000 रु० को जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना सरिया में अप०क०- 167/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 26.10.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा गांजा सप्लाई करने वाले अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है l
1. राजीव नायर पिता स्व० शिवशंकर नायर उर्फ कृष्णन शिवन नायर उम्र 36 वर्ष साकिन एमआईजी 25/47 बड़ा बस्ती, विनायक नगर, आदर्श पब्लिक स्कूल के पास, पेड़गंत्याड़ा, विशाखापट्टनम (आन्ध्रप्रदेश) हाल मुकाम खरसिया जिला रायगढ़ (छ०ग०)
2. प्रकाश यादव पिता अशोक यादव उम्र 24 वर्ष साकिन सोनिया नगर, कोतरा मार्ग रायगढ़, थाना सिटी कोतवाली रायगढ़, जिला रायगढ़ (छ०ग०)