बिज़नेस/व्यापार

नई Maruti Suzuki Celerio हुई लाॅन्च, टॉप मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम, मिलेगा 26 किमी/लीटर का माइलेज..

देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने भारत में नई सेलेरियो (2021 Maruti Celerio) को लॉन्च कर दिया है। नई सेलेरियो को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए अवतार में मारुति सेलेरियो कई नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ लैस है।

इंजन

मारुति ने नए सेलेरियो में 1.0-लीटर K10C सीरीज तीन सिलेंडर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन अधिकतम 65 बीएचपी का पॉवर और 89 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। नई सेलेरियो में पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

फीचर्

इस कार में कई नए और अपडेटेड फीचर्स जैसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कार में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर मिलता है। इसी के साथ अब नई सेलेरियो में डोर रिक्वेस्ट स्विच भी दिया गया है। नई मारुति सेलेरियो में बूट स्पेस को बढ़ा कर अब 313 लीटर कर दिया गया है!

Celerio Price ( ex showroom)

LXI MT ₹4,99,000

VXI MT ₹5,63,000

VXI AMT ₹6,13,000

ZXI MT ₹5,94,000

ZXI AMT ₹6,44,000

ZXI+ MT ₹6,44,000

ZXI+ AMT ₹6,94,000

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!