बिज़नेस/व्यापार

Maruti Swift 2023 की टेस्टिंग शुरू, पहला फोटो आया सामने, देखें कैसा लुक और क्या-क्या नए फीचर्स होंगे…

मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक स्विफ्ट के अगले जेनरेशन मॉडल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जी हां, 2023 स्विफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसकी पहली झलक दिख गई है। मौजूदा स्विफ्ट के मुकाबले नए लुक और डिजाइन के साथ ही बेहतर फीचर्स से लैस अपडेटेड स्विफ्ट अगले साल लॉन्च होगी। फिलहाल कंपनी अपनी नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो लॉन्च की तैयारियों में लगी हुई है। आप भी देखें कि अपडेटेड स्विफ्ट में क्या कुछ खास होगा और लाखों लोगों की फेवरेट हैचबैक क्या सीएनजी ऑप्शन में आएगी?

बेहतर लुक और फीचर्स

खबरों की मानें तो नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है। फिलहाल इसकी जापान में टेस्टिंग शुरू हो गई है। टेस्ट म्यूल की मानें तो इसमें नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल और स्लीकर हेडलैंप के साथ ही नया बंपर, चौड़े एयर इनटेक देखने को मिलेंगे। मौजूदा मॉडल के मुकाबले अपडेटेड स्विफ्ट ज्यादा लंबी और बेहतर स्पेस के साथ आएगी। बाद बाकी इसमें नई अलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, ब्लैक-आउट पिलर्स जैसी एक्सटीरियर से जुड़ीं खूबियां भी दिखेंगी। माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को बेहतर प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिससे कि यह मजबूत भी हो और सुरक्षित भी।

New Maruti Suzuki Swift का इंजन:

नई 2023 Maruti Suzuki Swift को नया हर्ट्रेक्ट प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है। इस कार के इंटीरियर के कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि इसमें कई नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसके डैशबोर्ड ऑडी इंटीरियर को पहले जैसा ही रखा जा सकता है।

लेकिन उम्मीद है कि इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन दी जा सकती है। इस मॉडल में आपको 1.2 लीटर का डीजल पेट्रोल और पेट्रोल इंजन मिलेगा यह इंजन 79 बीएचपी का पावर और 13 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!