बिज़नेस/व्यापार

Maruti Suzuki GRAND VITARA से उठा पर्दा, मारुति ने मिड-साइज SUV सेगमेंट में की एंट्री, माइलेज में ब्रेजा से बहुत आगे…

Maruti suzuki GRAND VITARA 2022: मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार मारुति सुजुकी विटारा पर से भारत में बुधवार को पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कार की ग्लोबल अनविलिंग की है. कंपनी ने इसे एक मल्टी डाइमेंशनल एसयूवी बताई है, जो हर तरह की सड़क पर चलने में सक्षम है. यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है. यह एसयूवी (Maruti suzuki GRAND VITARA) एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का सफर तय करती है. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग ओपन कर दी है. इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है.

कार की बैटरी खुद होती है चार्ज

नई Maruti suzuki GRAND VITARA 2022 में लीथियम आयन बैटरी लगी है. इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है. इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है. कार का सस्पेंसन भारतीय सड़क के मुताबिक लगाया गया है.

कार में हैं ये खास

एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS मौजूद हैं. इसके अलावा, डिजिटल क्ल्स्टर, नेक्सावेव ग्रिल, 17 इंच एलॉय व्हील, NEXTre 3डी एलईडी टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, 9 इंच का इन्फोटेन्मेंट स्क्रीन सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स मौजूद हैं.

कार में इंजन और मोड

मारुति सुजुकी विटारा हाइब्रिड दो पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन.यह एसयूवी 4 ड्राइव मोड- EV, Eco, Power और Normal में उपलब्ध है.ग्रैंड विटारा को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन और 3-ड्यूलटोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.

इतनी हो सकती है कीमत

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग बीते 11 जुलाई से ही शुरू कर चुकी है. मारुति की इस नई एसयूवी ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी ऐसी एसयूवी होगी, जो सनरूफ फीचर के साथ आएगी. इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था. ग्रैंड विटारा की अनुमानित कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शो रूम) हो सकती है. ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा अगस्त में होने की उम्मीद है। इसमें कंपनी वेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स भी दे रही है

कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी को किसी भी मौसम और टेरेन में बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है.यह कार भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में किआ सेल्टोस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!