बिज़नेस/व्यापार

Maruti Suzuki BREZZA: लॉन्च शुरुआती कीमत ₹7.99 लाख, नई ब्रेजा कार, सनरूफ, स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स…

मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा का 2022 मॉडल (2022 Maruti Suzuki BREZZA) गुरुवार को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है. कार में एडवांस टेक्नोलॉजी और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो कार को स्मार्ट बनाते हैं. इस कार का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई 2022 Hyundai VENUE से होने वाला है. कार के लिए कंपनी को 8 दिनों में 45000 बुकिंग मिल चुकी है.नई ब्रेजा में है बहुत कुछ

नई ब्रेजा में  K-Series 1.5 Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है. कार का माइलेज 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर है. कार में कुल 6 एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा इसमें हेड अप डिस्प्ले लगा है. इसके अलावा इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा,हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी मौजूद है. कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट में यह फीचर्स पहली बार दिए गए हैं. 2016 में हुए लॉन्च से अब तक उसके 7.5 लाख ब्रेजा कस्टमर्स हैं. यह कार देश के टॉप-10 पैसेंजर कार में शुमार है.कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा है.10 वेरिएंट में उपलब्ध

2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा को 10 वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें से 7 मैनुअल ट्रिम होंगे, जबकि शेष 3 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को सपोर्ट करेंगे। ब्रेज़ा के नए मैनुअल वेरिएंट LXI, LXI (O), VXI, VXI (O), ZXI, ZXI (O) और ZXI+ है। 2022 मारुति ब्रेज़ा के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में VXI, ZXI और ZXI+ शामिल हैं। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर से होगा।

2022 ब्रेजा के फीचर्स– मारुति सुजुकी ब्रेज़ा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक नया छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, पैडल शिफ्टर्स और ईएसपी जैसी सुविधाओं से लैस होगी। टीज़र इमेज से एलईडी डीआरएल के ट्विन एल-शेप्ड डिज़ाइन का भी पता चलता है। नई 2022 मारुति ब्रेज़ा के बॉडीशेल में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। गाड़ी अतिरिक्त सेफ्टी देने के लिए कार निर्माता इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल होल्ड असिस्ट, ट्राइ प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग दिया

नई ब्रेजा में कई सारे फीचर्स पहली बार मिलेंगे. जैसे इसमें काले रंग की एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होगी, जो मारूति की किसी भी कार में पहली बार आ रही है. वहीं कई फीचर्स हाल में लॉन्च हुई  Baleno facelift से लिए गए हैं. इनमें 9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display) और 360  डिग्री व्यू कैमरा शामिल है. इसके अलावा ये कार एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर के साथ आएगी.

इंटीरियर का कलर जान लें कार (2022 Maruti Suzuki BREZZA)  का इंटीरियर ब्लैक और ब्राउन कलर टोन में है. कार का डैशबोर्ड भी पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक है. कंपनी ने बताया कि करीब 48 प्रतिशत कस्टमर मॉडर्न एक्सटीरियर डिजाइन और 49 प्रतिशत कस्टमर टेक्नोलॉजी और फीचर्स के बेस पर कार खरीदने का फैसला करते हैं.

2022 मारुति ब्रेजा की कीमत

वेरिएंट
एक्स-शोरूम कीमत
LXi MT 7.99 लाख रुपये
VXi MT 9.46 लाख रुपये
VXi AT 10.96 लाख रुपये
ZXi MT 10.86 लाख रुपये
ZXi AT 12.36 लाख रुपये
ZXi MT Dual-tone 11.02 लाख रुपये
ZXi AT Dual-tone 12.52 लाख रुपये
ZXi+ MT 12.30 लाख रुपये
ZXi+ AT 13.80 लाख रुपये
ZXi+ MT Dual-tone 12.46 लाख रुपये
ZXi+ AT Dual-tone 13.96 लाख रुपये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!