छत्तीसगढ़मौसम समाचार

मानसून की बेरुखी तेज धूप की वजह से गर्मी व उमस से लोग हलाकान, पांच सितंबर से छत्तीसगढ़ में व्यापक बारिश के आसार…

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में मानसून सिस्टम एक बार फिर सक्रिय होने लगा है और अब अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पांच सितंबर से प्रदेश में व्यापक बारिश के आसार हैं। इस साल अब तक की स्थिति में प्रदेश में मानसून की बेरुखी बनी हुई है।

मंगलवार रात बारिश से मिली राहत के बाद बुधवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में धूप निकली। तेज धूप की वजह से गर्मी व उमस से लोग हलाकान रहे।

बुधवार को प्रदेश भर में रायपुर सर्वाधिक गर्म रहा और रायपुर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इस प्रकार रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा।

आज होगी हल्की वर्षा

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका दक्षिण गुजरात से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक एक 3.1 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक है। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से गुरुवार दो सितंबर को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!