छत्तीसगढ़

पति-पत्नी से सोने के जेवरात ,नगदी रूपये एवं 02 नग मोबाईल सेट लूट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार…

बालोद : प्रार्थी टिकेवर कुमार ठाकुर पिता स्व. श्रीराम ठाकुर निवासी ग्राम परसदा थाना बालोद दिनांक 10.08.2021 करीबन रात्रि 09ः30 बजे को अपनी पत्नी के साथ मोटर सायकल में ग्राम करही बदर से जगन्नाथपुर होते हुए अपने घर ग्राम परसदा वापस आ रहा था। कि ग्राम परसदा के पहले नहर नाली के पास मोटरसायकल रोका तभी 02 अज्ञात व्यक्ति आये और दोनो से मारपीट कर प्रार्थी के 02 नग मोबाईल हैण्डसेट, सोने के मंगलसूत्र, कान की बाली एवं 5000 रूपये नगदी लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक -267/2021, धारा-394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. पोर्ते के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण व निरीक्षक श्री मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद के नेतृत्व में सायबर सेल व थाना बालोद की एक विशेष टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया था। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज /तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियो के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम द्वारा ग्राम रानीतराई जाकर प्रकरण के आरोपी 1. ओमकार यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद 2. मंगल सिंह उइके पिता विशाल सिंह उइके उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद 3. रूपेश निर्मलकर पिता केवराम निर्मलकर उम्र 26 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद को गिरफ्तार कर आज दिनांक 18.08.2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से 02 नग मोबाईल हैण्डसेट , 2500 रूपये नगदी और घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया है।

आरोपियों से अन्य लूटपाट व चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

आरोपियो के नाम एवं पता-

1. ओमकार यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद

2. मंगल सिंह उइके पिता विशाल सिंह उइके उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद

3. रूपेश निर्मलकर पिता केवराम निर्मलकर उम्र 26 वर्ष पता- ग्राम रानीतराई थाना बालोद जिला बालोद

उक्त लूट के प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री मनीष शर्मा थाना प्रभारी बालोद, सउनि कांताराम घिलेन्द्र ,प्रधान आरक्षक भुनेशवर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन प्रसाद, आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक मिथलेश यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!