छत्तीसगढ़

घरघोड़ा पुलिस के हाथ आये दो शातिर बाइक चोर, आरोपियों से 8 दुपहिया बरामद,जप्त बाइक की कीमत करीब ढाई लाख रूपये….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में कल दिनांक 30/05/2021 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा लैलूंगा रोड़ औराईमुडा चौंक पर अवैध कबाड़ लोड़ ट्रक को पकड़ा गया था । आज स्टाफ द्वारा घरघोड़ा तथा आसपास के क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है जिनके कब्जे से 8 दुपहिया करीब ढाई लाख रुपए के बरामद किए गए हैं । आरोपियों से जप्त तीन दुपहिया के संबंध में घरघोड़ा थाने में चोरी का अपराध दर्ज है, शेष अन्य बाइक धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC के तहत जप्त कर आरोपियों पर कार्यवाही की गई है ।

जानकारी के अनुसार थाना घरघोड़ा में बाइक चोरी के संबंध में दर्ज अपराध क्रमांक 101/2021 धारा 457, 380 भादवि एवं 138/2021 धारा 379 भदवि की विवेचना दौरान टीआई अमित सिंह को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि चौकी रैरूमा क्षेत्र के दो लड़के हेमंत निषाद व भुनेश्वर यादव निवासी ग्राम कटाईपाली-डी पर बाइक चोरी का संदेह व्यक्त किया गया, जिस पर दोंनो को स्टाफ थाने लाकर कड़ी पूछताछ किया गया जिस पर दोनों बताये कि 3 माह पूर्व लैलूंगा बस स्टैंड से दो नग साइन, लैलूंगा पतरापारा से एक डिस्कवर मोटरसाइकिल एवं ग्राम टेरम से HF डीलक्स मोटरसाइकिल, तमनार लिब्रा स्कूल पास एक टीवीएस मोटरसाइकिल, 1 माह पूर्व ग्राम अम्लीडीह के घर से एक्टिवा स्कूटी नंबर CG13-V-8769 एवं 10 दिन पूर्व लैलूंगा रोड घरघोड़ा से एक हीरो होंडा पैशन प्रो, पूंजीपथरा रूपाना धाम के पास से प्लैटिना मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाना और आपस में दोनों बांट लेना बताए । आरोपियों से जप्त एक्टिवा क्रमांक सीजी 13-V-8769 थाना घरघोड़ा के अपराध क्रमांक 101 /21 धारा 457, 380 भादवि एवं एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल CG 13- W -4847 अपराध क्रमांक 138 /21 धारा 379 तथा अपराध क्रमांक 140 /21 धारा 379 में एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जप्त किया गया है ।

आरोपी हेमंत निषाद पिता प्रहलाद निषाद उम्र 21 वर्ष एवं भुनेश्वर यादव पिता रूप सिंह यादव उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी कटाईपाली-डी चौकी रैरूमा थाना धर्मजयगढ़ के कब्जे से चोरी के मोटरसाइकिल प्लेटिना, डिस्कवर, टीवीएस स्पोर्ट, होंडा सीबी साइन मोटरसाइकिल, होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल चोरी के मोटरसाइकिल होने के संदेह पर धारा 41(1+4)CrPC/379,34 भादवि के तहत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों से जप्त दुपहिया की कुल कीमत करीब ढाई लाख रूपये के आसपास की है । टीआई अमित सिंह के साथ कार्यवाही में उप निरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक चिंतामणि कुर्रे, देव प्रसाद राठिया, आरक्षक विरेन्द्र भगत, नंद कुमार पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!