छत्तीसगढ़

बकरी चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार 10 नग छोटा बडा बकरा एवं घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा बोलेरो जप्त….

महासमुंद : दिनांक 02/02/2023 को प्रार्थी दिलीप बाघ पिता प्रकाश बाघ उम्र 32 साल साकिन रसोडा थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01/02/2023 को शाम को बकरा बकरियों को चराकर घर लाकर कोठा में बंद करके रखा था रात्रि में खाना खाने के बाद पुरे परिवार के सदस्य सो गये थे । रात्रि करीब 03.40 बजे बकरियों की चिल्लाने की आवाज सूनकर घर के सामने आकर देखा तो घर के सामने रोड में एक डार्क ग्रे सिल्वर कलर की महिन्द्रा कार क्रमांक CG 11 AP 0345 खडी थी जिसके अंदर से बकरियों की चिल्लाने की आवाज आ रही थी तब मैं चोर चोर करके जोर जोर से आवाज लगाया तब महिन्द्रा कार क्रमांक CG 11 AP 0345 का चालक अपनी कार को भगाते हुए जगदीशपुर की ओर भाग गया ।

कोठा मे जाकर देखे तो कोठा अंदर 10 नग छोटे बडे बकरे किमती 60,000 रूपये नही था कि रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध क्रं0 65/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षम महोदय के निर्देशन में थाना बसना से टीम तैयार कर पता साजी हेतु रवाना किया गया कि मुखबिरों की सूचना पर पता चला कि उक्त बोलेरा वाहन ग्राम बम्हनीनडीह क्षेत्र का है

जिसे पता तलाश करते ग्राम बम्हनीनडीह गये जहां आरोपी 01. देवदास महंत पिता लक्ष्मीदास महंत उम्र 26 साल साकिन बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) 2. शरीफ अली उर्फ टिपू अली पिता अजगर अली उम्र 21 साल निवासी बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) को पकडे जिनके कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 01.02.2023 संजू मिरी, भुखउ मिरी निवासी बम्हनीनडीह के साथ मिलकर महिन्द्रा बोलेरो क्रमांक CG11AP0345 में ग्राम रसोडा गये वहां एक घर के कोठा से 10 नग छोटा बडा बकरा बकरी को वाहन में डाले और घर वालो के उठने की आवाज सुनकर वहां से भाग गये तथा गाडी एवं बकरा को संजू मिरी के घर में रखना बताये कि आरोपियों से 10 नग छोटा बडा बकरा किमती 60,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा बोलेरो क्रमांक CG 11 AP 0345 किमती 2,50,000 रूपये को जप्ती कर आरोपी देवदास महंत एवं शरीफ अली उर्फ टिपू को गिरफतार किया गया ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!