कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़

संभलकर रहें! फिर चुपके से लौट रहा है कोरोना, आज छत्तीसगढ़ में 658 नए मामले….

छत्तीसगढ़ में आज 10 हजार 216 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.44 प्रतिशत आज 30 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.44 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 10 हजार 216 सैंपलों की जांच में 658 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के 26 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया प्रदेश के 06 जिलों में 01 से 20 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही

प्रदेश में आज 30 जुलाई को 26 जिलों कोंडागांव से 01, सुकमा, मुंगेली एवं सूरजपुर से 02-02, दंतेवाड़ा, बलरामपुर एवं कबीरधाम से 03-03, गरियाबंद से 05, कांकेर से 06, कोरिया से 07, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही एवं जशपुर से 08-08, बेमेतरा एवं जांजगीर-चांपा से 15-15, बलौदाबाजार से 16, सरगुजा से 17, कोरबा से 21, बस्तर से 23, बिलासपुर से 27, महासमुंद से 29, बालोद से 30, रायगढ़ से 43, धमतरी से 51, राजनांदगांव से 66, दुर्ग से 93, रायपुर से 162 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

प्रदेश में आज 01 से 20 के मध्य 06 जिले नारायणपुर में 03, सुकमा में 09, बीजापुर में 10, दंतेवाड़ा में 14, गरियाबंद में 15, कोंडागांव में 18 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!