छत्तीसगढ़

श्रीराम फायनेंस कंपनी की मोटर सायकल एवं रकम को गबन करने वाला कर्मचारी आरोपी गिरफ्तार..

जशपुर : प्रार्थी संदीप सिन्हा लीगल हेड, श्रीराम फायनेंस कंपनी प्रा.लि. ने दिनांक 18.03.2021 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2018 से 2021 के मध्य श्रीराम फायनेंस का कर्मचारी कृष्णा यादव के द्वारा अधिग्रहित किया हुआ 07 मोटर सायकल एवं वाहनों का विक्रय रकम व नगद रकम सहित कुल कीमती 06 लाख 29 हजार रू. को गबन कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर कृष्णा यादव के विरूद्ध धारा 406, 408 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था।

आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी कृष्णा यादव के उसके घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी कृष्णा यादव श्रीराम फायनेंस कंपनी लिमिटेड के कलेक्शन पाईन्ट कांसाबेल में कार्यरत था जिसका कार्य वाहन फाईनेंस किये हुये व्यक्तियों का किस्त जमा करना तथा किस्त जमा नहीं करने पर नियमानुसार वाहन अधिग्रहण कर कंपनी में सुपूर्द करना था।

आरोपी कृष्णा यादव ने अपने अपने कर्तव्य के दौरान वर्ष 2018 से 2020 तक पल्सर 150 वाहन CG 14 MK-7192, अपाचे 160 वाहन CG 14 ML-0826, अपाचे 160 वाहन CG 14 MK-3850, पल्सर 150 वाहन CG 14 MC-1216, V 15 CG14 MH-4375 को ग्राहकों द्वारा किस्त जमा नहीं करने से वाहनों को अधिग्रहित कर कंपनी को अवगत न कराते हुये एक व्यक्ति को पल्सर 150 मोटर सायकल को रू. 65,000 /- में तथा एक अन्य व्यक्ति को अपाचे 160 मोटर सायकल को रू. 70,000 /- में विक्रय कर दिया तथा अन्य 03 मोटर सायकल को एक शो रूम में रखा था। वाहन मो.सा.CG 14 MH-9314 प्लेटिना का विक्रय करने पर प्राप्त रकम रू. 34,000 /- रकम तथा मो.सा. CG 14 ML-5333 एच.एफ. डिलक्स का विक्रय रकम रू. 45,000 रू. एवं कलेक्षन पाईंट का नगद रू. 50,000 को खर्च करना बताया एवं मोटर सायकल को विक्रय करने में प्राप्त रकम को भी खर्च करना बताया।

आरोपी के मेमोरंडम कथन के आधार पर शोरूम से 03 नग मोटर सायकल एवं अन्य 02 मोटर सायकल को आरोपी द्वारा पेश करने पर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी कृष्णा यादव उम्र 24 साल निवासी कण्डोरा को दिनांक 21.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, मोटर सायकल बरामद करने में निरीक्षक संतोष सिंह, निरीक्षक जीवन जांगड़े, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. 515 अषोक कंसारी, आर. 471 विनोद यादव, आर. 491 अषोक पैंकरा, आर. 265 विनोद भगत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!