छत्तीसगढ़

महुआ शराब पर महासमुंद पुलिस की अब तक की अबतक कि सबसे बड़ी कार्यवाही, 730 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब क़ीमती ₹1,46,000 जप्त

लॉकडाउन के मद्देनजर शासकीय शराब दुकान बंद होने का फायदा उठाकर सराईपाली सारंगढ़ इलाके में अधिक मूल्य में खपाने कि थी योजना। लॉक डाउन होने की सूचना पर तैयार किया गया था शराब निर्माण का मास्टर प्लान

महासमुंद जिले में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर सख्त कारवाही करने हेतु लगातार दिशा निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मिल रहे थे इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सराईपाली सुश्री वीणायादव को मुखबिर से सूचना मिला कि थाना सरायपाली के ग्राम लिमऊ गुड़ा में कुछ लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से भारी मात्रा में ओडिशा से महुआ लाकर पहाड़ के नीचे नाला किनारे महुआ लहान तैयार कर अवैध शराब निर्माण किया जा रहा है ।

तथा सारंगढ़,सरायपाली क्षेत्र में रातो रात खपाया जा रहा है । तथा आरोपियों द्वारा गांव के आने जाने वाले रास्ते पर अपना मुखबीर लगाया लगाया हुआ है। की सूचना पर निरीक्षक यादव द्वारा योजना बनाकर जोगीडीपा के रास्ते पहाड़ व जंगल पार कर मुखबीर के बताए हुए स्थान पर रेड कारवाही किया गया जहां एक पुरुष व दो महिला भारी मात्रा में शराब बनाते व रखे मिले जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. समारू निषाद पिता जगतराम निषाद उम्र 46 वर्ष जाति केंवट ग्राम लिमऊगुडा थाना सरायपाली, 2. श्यामबाई पति मोहनलाल निषाद उम्र 45 साल जाति केंवट ग्राम लिमऊगुढा जाति केंवट थाना सरायपाली, 3. सुमित्राबाई पति जोहन निषाद उम्र 40 वर्ष जाति केंवट थाना सरायपाली । उक्त आरोपियों के कब्जे से – 1. 04 नग 200 लीटर क्षमता वाली नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में प्रत्येक में भरा हुआ 150-150 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब जुमला 600 लीटर महुआ शराब कीमती 120000 रूपये। 2. एक 60 लीटर क्षमता वाली नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में भरा हुआ करीबन 60 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब जुमला 60 लीटर महुआ शराब कीमती 12000 रूपये, 3. 20 लीटर क्षमता वाली 02 सफेद रंग के जरकिन में भरा हुआ प्रत्येक में 20-20 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कुल 40 लीटर महुआ शराब जुमला 8000 रूपये। 4. 15 लीटर क्षमता वाली एक पीले रंग के जरकिन में भरा हुआ करीबन 15 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये। 5. एक 15 लीटर क्षमता वाली मटमैला सफेद रंग के जरकिन में भरा हुआ करीबन 15 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब। कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये। जुमला 730 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती करीबन 1,46,000 रूपये। को मौके पर समक्ष गवाहन के जब्त कर सील बंद किया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) का घटित करना पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया। अपराध क्रं. 142/2021 कायम कर विवेचना में लिया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव , उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, सहायक उपनिरीक्षक मुरलीधर भोई , राजेंद्र प्रसाद भोई, रमानीलाल टांडेकर, प्रधान आरक्षक सुकलाल भोई, जयंत बारीक, हिमाद्री देवता आरक्षक अनिल मांझी ,चंद्रमणि यादव दिलीप पटेल ,टीकाराम नायक, हितेश साहू,योगेंद्र बंजारे,हिरेंद भारगे , दिनेशबुढेक, खगेश ध्रुव ,गुलाब साहू आलोक शर्मा ,चंद्रकला वर्मा ,सैनिक प्रसन्ना साहू, प्रकाश मिश्रा , भगवती साहू सुरेखा यादव व अन्य स्टाफ का योगदान रहा…. लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!