छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक व जिपं सीईओ ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के बार्डर पर स्थित चेकपोस्ट का लिया जायजा….

जिले के सुदुर उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंच वैक्सीनेशन कार्य को देखा, ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने दी समझाईश

सूरजपुर :- शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर अंतरराज्जीय चेकपोस्ट नवाटोला, धोंधा व चपोदा का जायजा लिया और पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य अमले से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया। भैयाथान, ओड़गी सहित जिले के अंतिम छोर पर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पासल, मोहरसोप व नवाटोला में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अमले को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

शनिवार, 08 मई 2021 को सूरजपुर पुलिस अधीक्षक व जिपं सीईओ ने भैयाथान, ओड़गी सहित जिले के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र उप स्वास्थ्य केन्द्र पासल, मोहरसोप, नवाटोला में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मी से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाया। *पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* ने वहां मौजूद ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की समझाईश दी और उन्हें कहा कि अपने आस-पड़ोस में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन्हें वैक्सीन के बारे में बताते हुए वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित करें।

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर अंतरराज्जीय चेकपोस्ट नवाटोला, चपोदा व धोंधा पहुंचकर दोनों अधिकारियों ने पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य अमले से चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया, टीमवर्क के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया और आने-जाने वालों का ब्यौरा चेक किया। यहां पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त है, राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्ति को तभी प्रवेश दिया जा रहा है जिनके पास पिछले 72 घंटे का आरटीपीसीआर कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट हो। उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी-कर्मचारी को कहा कि संक्रमण से स्वयं के बचाव हेतु अतिरिक्त सजगता बरते, कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें और औरों से भी कराए। पुलिस अधीक्षक ने यहां तैनात पुलिस जवानों को जरूरी आवश्यक सुविधा मुव्हैया कराने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि यहां सतर्कता बरतने की सख्त आवश्यकता है, यहां आने वाले सभी व्यक्ति, मालवाहक वाहन को रोकवाकर उनमें बैठे यात्रियों, वाहन चालक और उनके सहयोगियों से कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट ली जाए। चेकपोस्ट पर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के पुलिस अधिकारियों को एक्टिव सर्विलांस रखने, टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से प्रतिदिन संयुक्त रूप से गांवों में पहुंचने, कोरोना व होम आईसोलेशन के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने एवं गाईडलाइन के उल्लघंन पर सख्त से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बार-बार समझाईश के बाद भी जो नियमों का पालन नहीं करते उनके विरूद्व भी सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने आंधी तुफान के कारण बैरियर पर लगे टेंट जो उखड़ गए थे उन्हें जल्द सही कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उप स्वास्थ्य केन्द्र मोहरसोप सड़क से करीब 250 मीटर की दूरी पर स्थित है जहां तक सड़क न होने पर पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने उपचार के लिए आने वाले लोगों एवं वाहनों के आवागमन की सहुलियत को लेकर वहां मौजूद ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जो राजेन्द्र प्रसाद यादव ने सड़क से स्वास्थ्य केन्द्र तक सड़क के लिए अपनी जमीन स्वेच्छा से देने सहमति की बात कही।

इस दौरान थाना प्रभारी चांदनी शिवकुमार खुटे, आरएमए बृजेश कुशवाहा, सरपंच रनमत लाल खैरवार, सचिव अरूण तिवारी, मितानीन सरस्वती, दुर्गा, सुनीता यादव, सीता यादव, राजकुमारी देवांगन, बसंती साकेत, राजेन्द्र प्रसाद यादव व तिरथ प्रसाद मौजूद रहे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!