छत्तीसगढ़

रायगढ़ : हत्या, दुष्कर्म, धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराधों के फरार 60 से अधिक आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ :- गत सप्ताह पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़, वारंटो की तामिली तथा गुंडा, निगरानी बदमाशों की चेकिंग के लिए “विशेष अभियान” चलाया गया था जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं । अभियान के 7 दिनों में लंबे समय से फरार 170 से अधिक स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 400 से अधिक संमंस/वारंटो की तामिली की गई है । इससे बड़ी सफलता लंबित मामलों में फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को हासिल हुई है ।

अभियान दौरान 57 प्रकरणों में 68 फरार आरोपियों को पकड़ा गया है तथा सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत 220 गुंडा, निगरानी बदमाशों की जांच थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कर उन्हें अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी गई है ।

गिरफ्तार फरार आरोपियों में काफी गंभीर मामलों में वांछित थे, प्रमुख गंभीर आरोपियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

1) थाना घरघोड़ा के अप. क्र. 136/2021 धारा 147,148 302 IPC के फरार आरोपी (01) जमुना प्रसाद राठिया पिता भूपदेव उम्र 35 (02)मुरली राठिया पिता यदु सिंग उम्र 43 (03)बेलार सिंह राठिया पिता स्व. फिरन सिंह उम्र 35 (04) वृंदा राठिया पिता केडू राम उम्र 27 एवं अन्य एक अपचारी बालक को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा परिवार की बालिका को भिक्षा लाल राठिया द्वारा बेवजह हत्या करने से आक्रोशित होकर भिक्षा लाल राठिया की हत्या किये थे ।

2) थाना भूपदेवपुर के अप.क्र. 106/21 धारा 302, 201, 34 भादवि के फरार आरोपी चैतन राठिया पिता अवध राम राठिया उम्र 21 वर्ष सा0 अंजोरीपाली एवं लक्ष्मीप्रसाद राठिया पिता समारू राठिया उम्र 33 वर्ष सा0 केनाभांठा थाना खरसिया को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगण अन्य दो आरोपियों के साथ झिंटीपाली में छोटेलाल सारथी की हत्या कर शव को छिपा दिये थे ।

3) थाना कोसीर के अपराध क्र 187/20 धारा 384 ,34 भा.द. वि. 7(2) नागरिक संरक्षण अधिकार अधिनियम के मामले में 17 लोगों पर नामजद एफआईआर किया गया है, जिसमें एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है । प्रकरण में 08 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, 8 आरोपी फरार थे । फरार आरोपियों में छः आरोपी गनपत साहू, मूलचंद लहरे, लक्ष्मी नारायण प्रजापति, भरत लाल यादव, धनीराम साहू, गजपति साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान दिनांक 06.01.2020 को गांव के मनहरण यादव, अमृत साहू के साथ छेदुराम साहू का विवाद हुआ था । उसी विवाद को लेकर गांव में सामुहिक बैठक कर आवेदक छेदुराम साहू उनके परिवार एवं सहयोगियों को गांव के कुछ लोग जबरन भयादोहन करते हुए जबरन हुक्का पानी बंद कर दिये थे और सामुदाय में सम्मिलित करने के लिये रूपयों की मांग तथा नियम के उल्लंघन करने वालों को दंड देने का फरमान जारी किये थे ।

4) थाना चक्रधरनगर के अप.क्र. 312/2021 धारा 376 भादवि के आरोपी सुशांत पोबिया करम सिंग पोबिया निवासी गढउमरिया चौकी जूटमिल को गिरफ्तार किया गया । आरोपी चौकी जूटमिल क्षेत्र की युवती को शादी का प्रलोभन देकर रोज गार्डन के पास संबंध बनाया था, जिसके बाद युवती को डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था ।

5) छाल पुलिस की कार्रवाई में अप.क्र. 83/2021 धारा 376,506 भादवि के फरार आरोपी वनरक्षक यमकुमार राठिया गिरफ्तार ।

6) धरमजयगढ पुलिस फरार आरोपी नरेश राठिया ग्राम ओंगना की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी अपनी पत्नी को प्रताडित कर आत्महत्या के करने के लिये उत्प्रेरित किया था । आरोपी पर अप.क्र. 93/2021 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध किया गया था ।

7) कोतवाली पुलिस अप.क्र. 526/2020 धारा 354 भादवि 8 पास्को एक्ट के फरार आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार कर लाया गया । आरोपी नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के मामले में लंबे समय से फरार था ।

इसके अलावा धोखाधड़ी, दुषकर्म, छेड़खानी व कई गैर जमानती अपराधों के आरोपियों को अभियान दौरान गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । अभियान दौरान विशेषकर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत गुंडा, निगरानी बदमाशों की जांच चलाई गई । कई बदमाशों के अभी भी जेल में निरूद्ध होने की जानकारी हासिल हुई है तथा जांच में मिले बदमाशों को समाज की मुख्यधारा से जुड़कर बेहतर जीवन यापन करने की समझाइश प्रभारियों द्वारा दी गई है लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!