छत्तीसगढ़

बिलासपुर : आटो में बैठाकर सुने स्थान पर लेजाकर यात्री से मारपीट कर लूटपाट करने वाले 02 आरोपी चढे सिरगिटटी पुलिस के हत्थे…

बिलासपुर :- प्रार्थी नरसिंह टोप्पो पिता जोहन राम टोपों उम्र 21 वर्ष निवासी रूपडेगा थाना लैलूंगा जिला रायगढ का दिनांक 04.07.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.07.2021 की रात करीब 09.00 बजे वह अपने गांव रूपडेगा से बिलासपुर आने के लिये लुडेग से सितारा बस पकड कर दिनांक 04.07.2021 की सुबह 05.00 बजे नया बस स्टैण्ड तिफरा पहुँचा, यात्री प्रतिक्षालय में जाकर आटो वाले. से शुभम विहार जाने के लिये बात किया, आटो क्रमांक CG1073701 में पहले से आटो चालक का एक साथी बैठा हुआ था, जिसमें प्रार्थी बैठा तब आटो चालक तिफरा नया बस स्टैण्ड से शुभम विहार जाने के लिये निकला, बस स्टैण्ड के -बाहर निकलते ही अपनी आटो को रोककर एक अन्य लडके को अपने आटो में बैठा लिया, दोनों लडके आटो वाले से बातचीत करते हुये बिलासपुर की ओर जाने लगे, उनके आपस में बातचीत करने से प्रार्थी समझ गया की तीनों आपस में दोस्त है, वे आटो चलाने वाले को चिंगारी, नाम से तथा आटो चालक चिंगारी अन्य दोनों लडको को अभिषेक वर्मा और विनोद भांचा के नाम से संबोधन कर बातचीत कर रहे थे। तीनों एक राय होकर आटो को तिफरा ओवर ब्रीज के नीचे होते हुये रेल्वे पटरी के करीब सुनसान जगह ले जाकर आटो को रोक दिये और

दिनांक 04.07.2021 की सुबह करीब 05.30 बजे आटो चालक चिंगारी, अभिषेक वर्मा व विनोद भांचा नाम का लडका प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जबरदस्ती उसके जींस पैंट के पाकेट से सात सौ रूपये जिसमें 200 रू का एक नोट तथा 100 रू का पांच नोट था तथा उसका एटीएम कार्ड एसबीआई का और आधार कार्ड था लूट लिये जींस पैंट के सामने पैकेट में रखा ओप्पों कंपनी का मोबाईल जिसमें जीयों का सिम 6267697570 लगा हुआ था को भी निकाल लिये प्रार्थी मौका पाकर रेल्वे पटरी की ओर भागा और महाराणा प्रताप चौक पहुँच कर 112 डायल में काल करके उनके साथ थाना सिरगिटटी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेख कर घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया है। बाद मामले के माल मुलजिम के पता तलाश पर जरिये मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी वाहन आटो क्रमांक CG1073701 का नया बस स्टेण्ड में सवारी लेने के लिए खड़े होने की सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर आटो चालक को मौके पर ही पूछताछ किया गया पूछताछ पर आटो चालक ममीष गिरी उर्फ चिंगारी गोस्वामी पिता हिम गिरी गोस्वामी उम्र 27 साल साकिन मंगला चौक के द्वारा अपराध को अपने अन्य साथियों के साथ घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लाकर मेमोरण्डम् कथन लिया गया जो अपने कथन में अपराध को अपने साथी अभिषेक वर्मा व विनोद भांचा के साथ घटित करना स्वीकार किया, आरोपी के निशान देही पर अभिषेक वर्मा को भी तलब कर थाना पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया व उनके अन्य साथी विनोद भांचा जो अपराध के बाद से फरार है व प्रार्थी के मोबाईल व एटीएम कार्ड को रखा हुआ है, आरोपियों के जुर्म स्वीकारोक्तीस पर आरोपी मनीष गिरी उर्फ चिंगारी गोस्वामी पिता हिम गिरी गोस्वामी उम्र 27 साल साकिन मंगला चौक मुदडा अस्पताल के पीछे थाना सिविल लाईन बिलासपुर के कब्जे से उपरोक्त आटो एवं आरोपी अभिषेक वर्मा पिता अनिरूद्ध वर्मा उम्र 20 साल साकिन विष्णु चौक शासकीय स्कूल के सामने तिफरा थाना सिरगिट्टी के कब्जे से प्रार्थी का आधार कार्ड गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई है। प्रकरण में मामले का एक आरोपी विनोद भांजा निवासी ग्राम छतौना थाना चकरभाठा की गिरफ्तारी शेष है, प्रकरण में फरार आरोपी की पता साजी की जा रही है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, आरक्षक संतोष सिंह, बोधुराम कुम्हार, की अहम भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!