छत्तीसगढ़

रायपुर : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने उद्योगपति प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की गुत्थी सफलतापूर्वक सुलझाने पर टीम को किया पुरस्कृत…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायपुर, 01 अप्रैल 2021/ गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने उद्योगपति श्री प्रवीण सोमानी अपहरण कांड की कम समय में गुत्थी सुलझाने और पीड़ित की सकुशल वापसी पर टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। गृह मंत्री श्री साहू ने आज प्रकरण से जुड़े जांच टीम के आई.जी, एस.एस.पी सहित पूरी टीम को ढाई लाख रुपए के नकद इनाम का वितरण किया। श्री साहू ने प्रकरण जांच दल के सभी सदस्यों को प्रकरण की गुत्थी सुलझाने पर हौसला अफजायी की।

उद्योगपति श्री प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के जांच दल में शामिल आई.जी डॉ. आनंद छाबड़ा, एसएसपी श्री आरिफ शेख, एएसपी श्री पंकज चंद्रा, श्री तारकेश्वर पटेल समेत सभी सीएसपी, टीआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

उल्लेखनीय है कि उद्योगपति श्री प्रवीण सोमानी के अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने पर गृहमंत्री द्वारा नकद इनाम देने की घोषणा की गई थी। ज्ञात हो कि- गत वर्ष 8 जनवरी को उद्योगपति श्री प्रवीण सोमानी सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से घर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में छानबीन के बाद उसके यूपी में होने का पता चला था। खुद एसपी श्री आरिफ शेख यूपी जाकर सोमानी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा कर सकुशल रायपुर वापस लाए थे। इस मामले में पुलिस 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!