छत्तीसगढ़राजनीति

खरसिया में राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित, नंदकुमार पटेल को किया याद बोले उनके साथ अन्याय हुआ…

खरसिया, छत्तीसगढ़: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आदिवासियों के लिए कितना पैसा आएगा, शिक्षा पर कितना खर्च होगा, सेना को कितना दिया जाएगा, पीने के पानी पर कितना खर्च किया जाएगा, यह पीएम नरेंद्र मोदी और 90 अन्य लोग तय करते हैं… मैं पूछाता हूं इन 90 लोगों में से कितने लोग ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदाय से हैं

उन्होंने नंदकुमार पटेल को याद किया. राहुल गांधी ने कहा, ‘उनके हथियारों को पकड़ा जाएगा. उनके साथ अन्याय हुआ. अब उनके बेटे चुनाव लड़ रहे हैं.https://youtu.be/Mb98MlE59WA?si=vQCQ9quxy0rbvX3N

अभी कुछ दिनों पहले मैं रायपुर के पास किसानों से मिला, उनके साथ खेतों में काम किया, मैंने उनसे पूछा कि कर्जमाफी हुई तो उसने बताया कि कांग्रेस सरकार के कारण उसने गाड़ी खरीदी है

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा इस(आदिवासी) शब्द का इस्तेमाल नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ये(भाजपा नेता) आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं, फिर उस वीडियो को वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह कहां होनी चाहिए। इसलिए इन लोगों ने आपके लिए वनवासी शब्द निकाला है। ये सोचते हैं कि जंगल में जो जानवर रहते हैं वैसी आपकी जगह होनी चाहिए। जैसे इनके नेता जानवरों से वर्ताव करते हैं… इनके दिमाग में आप लोग जंगल के हो। आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासी का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!