छत्तीसगढ़

रायगढ़ : गुम नाबालिग रिपोर्ट पर प्रोविजनल डीएसपी किये तत्काल कार्रवाई, एक घंटे के भीतर महाराष्ट्र के भुसावल में पकड़ा गया आरोपी…..

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर प्रशिक्षु डीएसपी एवं प्रभारी थाना लैलूंगा सौरभ उईके द्वारा गुम बालिका मामले में अपने व्यवसायिक ज्ञान का बखूबी परिचय दिया गया है, उनके द्वारा बालिका गुम रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मात्र एक घंटे के भीतर बालिका एवं संदेही का पता लगाया गया और संदेही को आरपीएफ भुसावल के माध्यम से पकड़वाया गया जिसके तत्काल बाद एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर पुलिस टीम बालिका एवं संदेही को लेने भुसावल रवाना हुई । भुसावल के बाद जलगांव के बाल समिति पहुंचकर अपहृत बालिका और संदेही को रायगढ़ लाया गया । बालिका का कथन, मुलाहिला आदि की कार्रवाई पश्चात आरोपी द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 20.09.2022 को 17 वर्षीय बालिका के परिजन थाना लैलूंगा पहुंचकर डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उईके को उनकी लड़की के दिनांक 19/09/2022 के सुबह उडद उखाडने खेत जाना और वापस नहीं आना बताये । गुम नाबालिग मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए परिजनों के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 276/2022 धारा 363 IPC का अपराध कायम किया गया ।

प्रोविजनल डीएसपी सौरभ उईके अपराध कायमी के तत्काल बाद परिजनों के साथ उनके गांव तस्दीक के लिये गये । गुम बालिका के परिजनों, सहेलियों तथा आसपास रहने वालों से पूछताछ किये जिसमें जानकारी मिला कि नजदीकी गांव कुकरगांव के कंप्युटर सेंटर में रामजीत नागवंशी नाम का युवक दिनांक 12.09.2022 को ऑनलाइन रेलवे टिकट रायगढ़ से लोकमान्य तिलक के लिए अपने और बालिका के नाम से टिकट रिजर्वेशन कराया है । दिनांक 19.09.2022 का टिकट रिजर्वेशन था । प्रोविजनल डीएसपी सौरभ उईके सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन का लाइव स्टेट्स पता किये जिसके अगले स्टेशन भुसावल पहुंचने की जानकारी मिला, तत्काल डीएसपी सौरभ उईके आरपीएफ भुसावल (महाराष्‍ट्र) को सूचना दिये, जिनके द्वारा भुसावल रेल्वे स्टेशन पर बालिका और रामजीत नागवंशी को उतारा गया, जिसके बाद लैलूंगा पुलिस की टीम भुसावल पहुंची । आरपीएफ भुसावल द्वारा बालिका को बाल समिति जलगांव के सुपुर्द किया गया था । लैलूंगा पुलिस टीम संदेही रामजीत नागवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके बाद औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपी रामजीत नागवंशी के कब्जे से बालिका को बरामद कर रायगढ़ लाया गया ।

पीड़ित बालिका बताई की वर्ष 2021 से आरोपी रामजीत नागवंशी पिता जीयतराम नागवंशी 22 साल निवासी कुकरगांव, थाना बागबहार जिला जशपुर से जान पहचान हुआ । आरोपी शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर वर्ष 2021 अक्टूबर माह में शारीरिक संबंध स्थापित किया तथा उसके बाद से लगातार शारीरिक संबंध बनाता था । दिनांक 19.09.2022 को बहला-फुसलाकर ले गया था । आरोपी से रेल्वे टिकट जप्त कर प्रकरण में धारा 366-क,376 भादवि एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । प्रोविजनल डीएसपी सौरभ उईके, थाना प्रभारी लैलूंगा के नेतृत्व में बालिका पतासाजी, आरोपी गिरफ्तारी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक जोन टोप्पो, महिला आरक्षक पूनम साहू की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!