छत्तीसगढ़

नया रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक बाइक स्टंट कर वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई..

यातायात रायपुर दिनांक 28 जनवरी 2022 राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने तथा शहर की यातायात व्यवस्था मैं ब्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही हेतु जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर प्रतिदिन सैकड़ों शिकायतें प्राप्त हो रही है जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए मोटर यान अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

दिनांक 26 जनवरी 2022 को रात्रि में नया रायपुर की सड़कों पर दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एन ए 5443 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी लहरा कर स्टंट करते हुए दूसरे की जान जोखिम में डालते हुए वाहन चलाने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ* जो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही उक्त दो पहिया वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशि करने पर यातायात पुलिस और उनके अधिकारी कर्मचारी RTO कार्यालय के माध्यम से उक्त वाहन के स्वामी का पता तलाश किया गया जो *मोहम्मद दानिश रजा पिता अहमद खान हाउस नंबर 264 संतोषी नगर रायपुर का होना पाया गया

वाहन स्वामी का पता चलने पर वाहन स्वामी के घर जाकर वाहन चालक को वाहन समेत थाना लाया गया जो पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया तत्पश्चात यातायात पुलिस रायपुर द्वारा *मोटर यान अधिनियम की धारा 129 112/183, 184, 39/192, 190 (2) के तहत कार्यवाही करते हुए ₹4800 समन शुल्क राशि परिसीमन किया गया।बता दे की यातायात पुलिस रायपुर को प्रतिदिन WhatsApp complaint number व ट्विटर अकाउंट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीडियो फुटेज एवं शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्यवाही कर दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है। *अब तक 75 से अधिक bike stunt करने करने की शिकायत प्राप्त हो चुकी है जिनके विरूद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सख्त कारवाही किया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!