छत्तीसगढ़

बिलासपुर : नशे एवं अवैध जुआ, सटटा, के खिलाफ लगातार तिसरे दिन की गई कार्यवाही, 05 आरोपीयों के विरूद्ध की गई कार्यवाही…

बिलासपुर जिले में धडल्ले से चल रहे अवैध जुआ, सटटा, एवं नशे के खिलाप अभियान चलाकर लगाम लगाने निर्देश दिया गया था उक्त निर्देश के पालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सिरगिटटी द्वारा लगातार तीसरे दिन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिटी कोतवाली श्री निमेष बरैया के निर्देशन पर थाना स्तर टीम तैयार कर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सटटा, खेलने एवं नशे के कारोबार करने वाले स्थानों पर दबिस देकर अवैध रूप से यदुनंदन नगर विष्णु चौक तिफरा में जुआ खेल रहे जुआडियों 01. रूपचंद रात्रे पिता महेश राम रात्रे उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी थाना सीपत बिलासपुर। 02. योगेन्द्र मिश्रा श्री बीपी मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकंडा बिलासपुर | 03. शैलेष कुमार कश्यप पिता राम शरण कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी गोंडपारा वार्ड नम्बर 07 तिफरा बिलासपुर। 04. अजय कुमार पिता श्री दसरू राम मनोहर उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 10 सिरगिटटी बिलासपुर। 05. त्रिलोकी वर्मा पिता स्वर्गीय हेतलाल वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी विष्णु चौक वार्ड नम्बर 07 तिफरा बिलासपुर को गिरफ्तार कर जुआडियों के कब्जे से जुमला 1,15,600 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई है।

साथ ही सिरगिटटी पुलिस द्वारा बेसिक पुलिसिंग को ध्यान में रखकर यदुनंदन नगर तिफरा निवासीयों को नशा एवं अवैध जुआ, सटटा, से होने वाले दुष्प्रभाव को बताते हुए इससे बचने के लिये जागरूकता लाने के साथ पुलिस सहयोग की अपील की गई है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, थाना सिविल लाईन स्टाप आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव, अविनाश पाण्डेय, संजीव जांगडे, आरक्षक मिथलेश सोनी, सैययद साजीद, की अहम भूमिका रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!