छत्तीसगढ़

बिलासपुर : नारकोटिक सेल एवं थाना सिविल लाईन की बड़ी कार्यवाही, प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीदि बिकी करते तीन आरोपी पकडे गये…

बिलासपुर : आज दिनांक 17.02.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक मो0 सा0 में बजरंग काम्प्लेक्स के पीछे ईमलीपारा रोड से अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप बिकी हेतु परिवहन कर रहे है कि सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई जिस पर तत्काल संदेहीयों को पकडकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस टीम तत्काल ईमलीपारा रोड की ओर रवाना होकर घेराबंदी कर वाहन क0 सीजी 11 ए जेड 9289 मे सवार दो व्यक्तियों को पकडा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम मनीष साहू एवं शुभान खान निवासी जांजगीर चांपा बताये उनके पास रखे दो कार्टून को चेक किया गया जो कार्टून में 200 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप CODIWAR मिला जिसके संबंध में पुछताछ करने पर प्रारंभ में पुलिस को गुमराह करते रहे बारिकी से पुछताछ करने पर बताये कि उक्त सिरप को बलौदा निवासी प्रणव दत्त पाण्डेय से खरीदना बताये और उसके द्वारा अपने कार में और भी कफ सिरप रखकर महाराणा प्रताप चौक के पास अन्य ग्राहकों को बिकी हेतु संपर्क करना बताये जिस पर पुलिस टीम तत्काल आरोपीयों के निशानदेही पर महारणा प्रताप चौक ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंची जहां एक सेवरलेट स्पार्क कार क0 सीजी 11 ए जी 6232 दिखी जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने की फिराक में था जिसे मौके पर पुलिस द्वारा पकडा गया पुछताछ करने पर अपना नाम प्रणव दत्त पाण्डेय निवासी बलौदा जिला जांजगीर चांपा का बताया जिसके कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर 08 कार्टून में कुल 800 नग प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप CODIWAR मिला जो पुछताछ पर बताया कि उक्त सिरप को उत्तराखण्ड देहरादून से ट्रांसपोर्ट से लाना बताया और अलग अलग ग्राहकों को अवैध तरीके से बिकी करना बताया। इस तरह पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपीयों के कब्जे से 1000 नग कोडीन युक्त कफ सिरप कीमती 150000 रू0 तथा घटना में प्रयुक्त 01 कार एवं 01 मो0 सा0 पल्सर किमती 550000 रू0 तथा बिकी रकम 10000 रू0 कुल कीमत 710000 रू0 को जप्त किया गया तीनों आरोपीयों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया तथा तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम आरोपी

1. मनीष साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 21 वर्ष सा0 सदर बाजार जिला जांजगीर चांपा, 2. शुभान खान पिता सुलेमान खान उम्र 20 वर्ष सा0 मस्जिद मोहल्ला जिला जांजगीर चांपा, 3. प्रणव दत्त पाण्डेय पिता स्व० गोविंद माधव पाण्डेय 45 वर्ष सा0 बलौदा जांजगीर चांपा

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, उप निरी0 धर्मेन्द्र वैष्णव, उनि0 संजय बरेठ, आर0 सरफराज खान, विकास यादव, पुन्नी खाण्डे, देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग, किशोरवानी, धीरेन्द्र तोमर, मनोज बघेल की भूमिका सराहनीय रही।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!