छत्तीसगढ़

ऑनलाइन ठगी : 8वीं पास के झांसे में आ गये रायगढ़, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, भोपाल के रहवासी, गंवाये लाखों रूपये, एनटीपीसी लारा के कर्मचारी से हुई लाख की ठगी…..

रायगढ़ । पूरे भारत में ऑनलाइन ठगी करने के लिये चर्चित जामताड़ा से पुसौर पुलिस ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले के आरोपी राजेन्द्र मंडल का रायगढ़ न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर रायगढ़ लाया गया है । #पुसौर पुलिस आरोपी पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ किया जा रहा है जिससे कई महत्वपूर्ण तथ्य निकाल आ रहे हैं ।

आज दिनांक 16.03.2022 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना द्वारा प्रेस कांफ्रेस में कोतवाली एवं पुसौर के मामलों का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तार एवं आरोपी द्वारा किये गये अन्य अपराधों की जानकारी साझा किया गया ।

पुलिस अधीक्षक श्री मीना बताये कि थाना पुसौर के अप.क्र. 68/2022 धारा 420 IPC मामले के प्रार्थी पोषण लाल बघेल (उम्र 55 वर्ष) जो NTPC LARA का कर्मचारी है जिसके मोबाइल पर अज्ञात कॉलर द्वारा दिनांक 31/01/2022 को बीएसएनएल ऑफिस से बोल रहा हूँ कहकर केवाईसी अपडेट के नाम पर केवाईसी सपोर्ट नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर 10 रूपये का SBINET BANKING के द्वारा ट्रांजेक्शन करवाया जिसके बाद पोषण लाल बघेल के खाते से कई बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से 4,18,000 रूपये आरोपी द्वारा आहरण कर लिया गया था ।

गत दिनों धरमजयगढ़, कापू और पुसौर मामलों में हुये ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोपियों के तार जामताड़ा गिरोह से जुड़े होने की जानकारी पर सीएसपी योगेश पटेल के नेतृत्व में टीम झारखंड़ रवाना किये गया था । पुलिस टीम द्वारा देवधर और जामताड़ा जिले में सक्रिय 3 गिरोह के 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया । पुलिस को थाना कापू एवं धरमजयगढ़ मामले के 03 आरोपियों का रिमांड स्थानीय न्यायालय से प्राप्त हुआ जिन्हें गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया, आरोपियों से नकदी 46,500 रूपये तथा 7 मोबाइलों की जप्ती की गई थी ।

गिरफ्तार राजेन्द्र मंडल पिता गुलु मंडल उम्र 22 वर्ष रामपुर माधोपुर थाना फरमाण्ड जिला जामताड़ा (झारखंड) बताया कि कक्षा आठवी तक पढा है, अपने साथियों के साथ वर्ष 2017 से ऑनलाइन ठगी कर रहा है । फर्जी सिम का उपयोग कर ठगी करते हैं, पूर्व में भी जेल जा चुका हूं, सायबर थाना जामताड़ा के मामले में गिरफ्तार होकर निरूध था । आरोपी बताया कि लोगों को मैसेज भेजकर या कस्टमर केयर बनकर KYC अपलोड करने Play Stor से उनके मोबाइल पर Team Veiwer डाउनलोड करने के बाद 10 रूपये का रिचार्ज करने पर ATM कार्ड का विवरण प्राप्त कर रूपये अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते हैं। आरोपी राजेन्द्र द्वारा दिनांक 31/01/2022 को बीएसएनएल कस्टमर केयर बनकर केवाईसी अपडेट के नाम पर छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के पोषण लाल बघेल (एनटीपीएसी लारा पुसौर) को कॉल कर ऑनलाइन ठगी किया था जिसमें 4,18,000 रूपये प्राप्त करना स्वीकार किया है । आरोपी द्वारा इसके अलावा कोरबा, दुर्ग, भोपाल, रायपुर के लोगों से लाखों रूपये की ठगी करना बताया है, इस संबंध में संबंधित थानों को जानकारी दिया गया है । आरोपी राजेन्द्र मंडल के मेमोरेंडम पर नकदी रकम 20,800 रूपये, दो मोबाइल की बरामदगी की गई है।

प्रेसवार्ता में एसपी अभिषेक मीना बताये कि शिक्षित लोग भी इन ठगों के जाल फंस रहे हैं । उन्होंने कभी भी बैंक व निजी जानकारी मोबाइल पर अंजान लोगों को शेयर नहीं करने कहा गया और नेट बैंकिंग या बैंक से संबंधित समस्या पर सीधे बैंक जाकर अधिकारियों से मिले ।

आरोपी को जामताड़ा से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाने में थाना प्रभारी पुसौर उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, क्षितेश्वर गुप्ता, आरक्षक विजय कुश्वाहा, नरोत्तम यादव, टीकाराम बरेठ की अहम भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!