छत्तीसगढ़

समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को तम्बाकू मुक्त बनाये – डॉ.सुषमा पटेल

रायगढ़ : सचिव/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ (छ.ग.) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत SMOKE FREE CITY विषय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर्विभागिय ऑनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आरोग्यम् सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) के जिला समन्वयक डॉ. सुश्री सुषमा पटेल जी भी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम का परिचय उद्देश्य एवं महत्व को बताया गया। तत्पश्चात विषय विशेषज्ञों के द्वारा परिचर्चा की गई। अन्त में प्रश्नोत्तरी काल के दौरान डॉ. सुषमा पटेल जी के द्वारा विभिन्न प्रश्न किये गये एवं यह सुझाव भी दिया गया कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करते हुये तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान घोषित किये जाने चाहिए। क्योंकि समन्वयक महोदया जिले अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) में वनस्पति शास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापिका एवं यूथ रेडक्रॉस प्रभारी हैं। अतः तम्बाकू मुक्त संस्थान बनाने के लिए किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसे विस्तार से अवगत कराया गया।

उक्त प्रशिक्षण में जिले के सभी विभागों से एक प्रतिनिधी एवं एक प्रतिभागी की उपस्थिति रही सभी विभागों के प्रतिनिधियों को जिला नोडल अधिकारी डॉ. टी.के.टोण्डर के द्वारा चालान रसीद बुक प्रदान कर नियमानुसार कार्यावाही करने का निर्देश दिया गया।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!