छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार : थाना सिमगा की बड़ी कार्यवाही, चोर गिरोह के 02 गुटों का किया भंडाफोड़, दोनो गुटों के कुल 06 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलौदाबाजार :- थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत लगातार आम जनों के दैनिक उपयोगी सामग्रियों की बड़ी मात्रा में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस तारतम्य में प्रार्थी द्वारा थाना सिमगा आकर सूचना देने पर लगातार प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध किया जा कर आरोपियों की पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा था परंतु आरोपियों के संबंध में कोई सूचना जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी। सभी चोरियों की प्रणाली एक समान होने से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी सिमगा नरेश चौहान को चोरों की कार्यप्रणाली के संबंध में आसपास थाना क्षेत्र में सूक्ष्मता से पता तलाश कर शीघ्र प्रकरणों का निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया, कि थाना सिमगा स्टाफ की एक टीम गठित कर सूचना संकलन करने आदेशित किया जो उक्त कार्य प्रणाली ग्राम चिरौटी के चोरों के द्वारा किया जाना जानकारी पता चला।

तत्संबंध में मुखबीर तैनात कर पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर थाना सिमगा में पंजीबद्ध अपराधों में चिरौटी चोर गिरोह का शामिल होना जानकारी प्राप्त हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम आरोपियों की धर पकड़ हेतु रवाना हुए। ज्ञात हो कि ग्राम चिरौटी में पूर्व में कई बार पुलिस टीम के ऊपर गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों के द्वारा जानलेवा हमला किया जा चुके हैं परंतु फिर भी गठित टीम के द्वारा हिकमत अमली से कार्यवाही करते हुए ग्राम चिरौटी में संदेहियों के घर की तलाशी लेकर चोरी गए माल मशरूका को बरामद किया। चोरी में शामिल कुल 6 आरोपियों जिनमें अर्जुन जांगड़े, लल्ला लहरें, गौरी शंकर उर्फ बिल्ली, धनीराम उर्फ मुचू जांगडे, रंजीत पात्रे, साजन जोशी से थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 164/2020 धारा 457,380,34 भादवि, अपराध 172/2020 धारा 379, 34, अपराध क्र. 414/2020 धारा 457,380,34, अपराध क्र. 462/2020 धारा 379,34 अपराध क्र, 463/2020 धारा 379,34 भादवि में सभी 06 आरोपियों से ग्राम थाना सिमगा क्षेत्र अंतर्गत चोरी किए गये कुल किमती 153000 / रूपये का समान जप्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाना शेष है।

जब संपत्ति का विवरण
1: ग्राम केसदा में चोरी किये कपड़े जूते इत्यादि करीबन एक लाख रुपए
2 : ग्राम तुलसी में चोरी किए लोहे का छड़ एक बंडल किमती करीबन 6000 रूपये
3 : ग्राम दामाखेड़ा में चोरी किये लोहे का छड़ एक बण्डल किमती 6000 रूपये
4 : ग्राम खिलोरा सोसाइटी से चोरी किये 61 कट्ठा चावल कि्मती 35000 रूपये
5 : शासकीय उचित मूल्य की दुकान केसदा से चोरी किये चावल 2500 रूपये
6 : कबीर भवन तेंदू भाटा से चोरी किया साक्षी धान में से 02 कट्ठा धान किमती 3000 रूपये
कुल किमती : – 153000 / रूपये का समान

गिरफ्तार शुदा आरोपियों का विवरण
1 : अर्जुन जांगड़े पिता भिखारी जांगड़े उम्र 28 वर्ष साकिन चिरौटी थाना सरगांव जिला मुंगेली
2 : लल्ला लहरें पिता देवा लहरें उम्र 25 वर्ष साकिन चिरौटी थाना सरगांव
3 : गौरी शंकर उर्फ बिल्ली पिता सुशील जांगड़े उम्र 32 वर्ष साकिन डिघोरा थाना पथरिया जिला मुंगेली
4 : धनीराम उर्फ मूचू जांगड़े पिता अनिल जांगड़े उम्र 23 वर्ष साकिन डिगोरा थाना पथरिया जिला मुगेंली
5 : रंजीत पात्रे पिता सौखीलाल पात्रे उम्र 30 वर्ष साकिन चिरौटी थाना सरगांव जिला मुगेंली
6 : साजन जोशी पिता सदाराम जोशी उम्र 35 वर्ष चिरौटी थाना सरगांव जिला मूगेंली
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!