छत्तीसगढ़

महासमुन्द पुलिस के द्वारा गांजा तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही 01 क्विंटल गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर कार सहित गिरफ्तार

महासमुन्द : दिनांक 25.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिली कि नुवापाडा, खरियार रोड ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक मारूति डीजायर कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये महाराष्ट्र ले जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा एन.एच.353 के थानों की पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी नुवापाडा, खरियार रोड ओडिशा की तरफ से 01 मारूति डीजायर कार क्रमांक MH 47 N 3147 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.353 रोड टेमरी नाका के पास पहुचा जिसे घेराबंदी कर रोका गया।

वाहन में 02 व्यक्ति सवार मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) विवेक जाधव पिता रमेश जाधव उम्र 33 वर्ष सा. ग्राम नारायनपुर थाना अचलपुर जिला अमरावती, महाराष्ट्र हाल ग्राम साटे गांव थाना चिमचोली जिला अमरावती महाराष्ट्र तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) रोशन इंगले पिता सिध्दार्थ इंगले उम्र 30 वर्ष सा. ग्राम साटेगांव थाना चिमचोली जिला अमरावती महाराष्ट्र का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व कार में क्या रखे है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में भिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में 20 नग खाखी रंग के झिल्ली से पैक किया हुआ था। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से कुल 20 नग पैकेट में कुल 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा का रखने एवं परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो उक्त गांजा का वैध दस्तावेज नही होना बताया।

वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 01 क्विंटल गांजा कीमती लगभग 5000000 रूपये एवं मारूति डीजायर कार कीमती लगभग 500000 रूपये तथा नगदी रकम 4000 रूपये, 01 नग मोबाईल कुल जुमला कीमती लगभग 25,04,000 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना कोमाखान में कार्यवाही किया गया।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!