छत्तीसगढ़

महासमुंद : 26 लाख के 477 नग हीरे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, साइबर सेल और बागबाहरा पुलिस टीम की कार्रवाई..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

महासमुंद :- साइबर सेल और बागबाहरा पुलिस की टीम ने साढ़े 26 लाख कीमती 477 नग हीरा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बहुमूल्य रत्न को महासमुंद, कोमाखान व बागबाहरा में खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आज प्रैस कॉन्फ्रेंसआयोजित कर पत्रकारों को बताया कि सूचना मिल रही थी कि दीगर राज्यों व गरियाबंद जिले के बेहराडीह, पालयीखंड क्षेत्रों से बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर महासमुंद, कोमाखान, बागबाहरा में खपाया जा रहा है। 9 मार्च को सूचना मिली थी ओडिशा से ग्राम रेवा घाट से होकर दो व्यक्ति हीरा लेकर मोटरसाइकिल से आने वाले हैं। जिस पर साइबर सेल तथा बागबाहरा पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम ने बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेवा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे मोटर साइकिल में सवार दो संदग्धि व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की तो एक ने अपना नाम-पता फकीर मेहेर पिता चांदो मेहेर (46)निवासी भालूमुड़ा थाना बंगोमुड़ा जिला बलांगीर एवं दूसरे ने दिब्यरंजन बेहरा पिता स्व. भ्रमर बेहरा (30) खरियाररोड वार्ड 01 हाईस्कूल नुवापड़ा का रहने वाला बताया। जब उक्त व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो दोनों की पेंट से पॉलीथिन में रखे सफेद रंग के कागज में लिपटा बहुमूल्य रत्न हीरा मिला।

जब दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 477 नग छोटे-बड़े आकार का कुल 219.4 कैरेट हीरा कीमती 26.50 लाख रुपए बरामद की गई। आरोपियों के पास से उक्त रत्न के कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए। श्री ठाकुर ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वे बेहराडीह, पायलीखंड क्षेत्रों से बहुमूल्य हीरा लाकर महासमुंद जिले में बेचते हैं इससे पूर्व भी वे तस्करी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उक्त रत्न में सबसे बड़े आकार के हीरे का कुल वजन 06.20 ग्राम है जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। तीन नग मध्यम टुकड़ा वजनी 01.53 कीमत करीब 90 हजार रुपए तथा 473 नग छोटे टुकड़े वजन 36.15 कीमत 5.50 लाख रुपए है। आरोपियों के पास हीरा सहित एक पल्सर मोटर साइकिल कीमत 80 हजार, दो नग मोबाइल कीमत 20 हजार रुपए और 1760 रुपए नगदी बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू एवं अनु. अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह, साइबर सेल प्रभारी उप. निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक श्रवण कुमार दास, मिनेश ध्रुव, प्रकाश नंद, राजेश मिश्रा, संदीप भोई, हेमंत नायक, रवि यादव, शुभम पाण्डेय, छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेश ठाकुर, कामता आवड़े, विरेंद नेताम, दिनेश साहू, एकलव्य बैस, शंकर सिंह, विरेंद्र तिवारी उक्त कार्रवाई में शामिल थे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!