छत्तीसगढ़

महासमुन्द : 150 किलो ग्राम अवैध मादक पादर्थ गांजा कीमती 750000 लाख रुपये जप्त एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार..

महासमुन्द : मुखबीर सूचना पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक OD15 W 7771 को रोका गया, वाहन मे एक व्यक्ति सवार था पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पूछताछ करने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे गांजा रखकर उडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम शेषदेव नायक पिता हरा नायक उम्र 23 साल साकिन बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा) बताया , वाहन की तलासी लेने पर वाहन के डाला मे कैरेट के नीचे 150 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी से 150 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।

नाम आरोपी – शेषदेव नायक पिता हरा नायक उम्र 23 साल साकिन बरोडामलिहा थाना किशोर नगर जिला अंगुल (उडिसा)

जप्त संपत्ति 01- 150 किलोग्राम नमीयुक्त मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7500000 रूपये

02- घटना मे प्रयुक्त एक गेरूआ कलर की अशोक लिलेण्ड ट्रक क्रमांक OD 15 W 7771 कीमती 2000000 रूपये

03- एक ओप्पो कंपनी का स्मार्ट मोबाईल कीमती 10000 रूपये, नगदी रकम 2500 रूपये कुल जूमला कीमती 9512500 रूपये।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!