छत्तीसगढ़

नौकरी लगवाने के नाम से ठगी करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- प्रकरण का आरोपी रामलखन यादव अपने आपको पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम का पीएसओ हूं यदि कोई व्यक्ति आपके पास है तो उसका नौकरी लगवा दूंगा बोलकर प्रार्थी विपता राम से संपर्क किया। प्रार्थी विपताराम आरोपी की बात में आकर अपनी फुआ का लड़का जगरनाथ जो वर्ष 2018 में सीएएफ नौकरी के लिए फार्म भरा था उसको बताया तब जगरनाथ नौकरी के लिये पैसा देने को तैयार हो गया साथ में सुनील राम भी नौकरी के नाम पर पैसा देने को राजी हो गया उसके बाद प्रार्थी आरोपी के मोबाइल नंबर से बातचीत किया बोला कि नौकरी के लिये कितना पैसा लगेगा तब आरोपी उसे डेढ़ दो लाख से कम नहीं लगेगा और नौकरी नहीं लगेगा तो पैसा वापस कर दूंगा कहकर झूठा आश्वासन दिया था। प्रार्थी विपता राम विश्वास कर आरोपी रामलखन यादव के बताये सेन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक के खाता में विभिन्न दिनांकों को कुल दो लाख उन्चालीस हजार पाॅंच सौ रूपये जमा कर दिया गया। आरोपी प्रार्थी को पैसा वापस कर दूंगा कहते हुए दो साल तक टाल-मटौल करते आ रहा है और पैसा वापस नहीं किया है। आरोपी द्वारा प्रार्थी के भाई जगरनाथ एवं सुशील राम का नौकरी लगा देने का झांसा देकर प्रार्थी से उक्त रकम का वर्ष 2018 में ठगी किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव(भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना क्रम में आरोपी रामलखन यादव को उसके जीजा के सकूनत जिला-बलरामपुर से हिरासत में लेकर थाना कोतवाली जशपुर लाकर पूछताछ करने पर प्रार्थी से उक्त रकम को नौकरी लगवा देने के नाम पर ठगी करना आरोपी जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही दौरान बैंक एकाउंट स्टेटमेंट, जमा पावती, जप्ती कार्यवाही आदि केे आधार पर आरोपी द्वारा प्रार्थी से दो लाख उन्चालीस हजार पाॅंच सौ रूपये को अपने बैंक एकाउंट में नौकरी लगवाने के नाम से जमा करवा कर ठगी करना एवं अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी रामलखन यादव पिता धनराज यादव उम्र 31वर्ष निवासी गड़गोड़ी उपकापारा थाना-त्रिकुंडा जिला-बलरामपुर (छ0ग0) को आज दिनांक 09-03-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त प्रकरण में आरोपी को पकड़ने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार गुप्ता, आरक्षक पवन पैंकरा, शोभनाथ सिंह, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!