छत्तीसगढ़

जशपुर : चचेरे भाईयों ने की अपने भाई की हत्या 12 घण्टे के भीतर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, शारीरिक दुर्बलता बनी हत्या की वजह…

जशपुर :- प्रार्थी कलेश्वर राम पिता स्व0 डेमा राम उम्र 50वर्ष निवासी-दर्रीगढ़ा चौकी-आरा ने दिनांक 27-01-2021 को चौकी-आरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका भाई मृतक बालेश्वर राम उम्र 48वर्ष निवासी-दर्रीगढ़ा चौकी-आरा दिनांक 26-01-2021 के शाम लगभग 06.00बजे अपने मोटरसायकिल से ग्राम-चीरवारी वरदान के घर गया हुआ था जो रात तक वापस नहीं आया तब उसके परिवार वाले दिनांक 27-01-2021 को उसे खोजने निकले तभी चिंगरा नाला पुलिया के नीचे मृतक अपने मो0सा0 सहित गिरा पड़ा हुआ मिला, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटना स्थल को देखने पर मृतक की रोड में हत्या कर मो0सा0 सहित उसके शव को घसिट कर नाले में फेंक कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है। उक्त रिपोर्ट की सूचना चौकी प्रभारी-आरा स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, निरीक्षक सिटी कोतवाली जशपुर श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे व चौकी प्रभारी आरा स0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह डाक स्क्वाॅयड टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचकर डाॅग स्क्वाॅयड के द्वारा घटना स्थल का सर्च कराया गया।

मृतक के शव व मो0सा0 को नाला से बाहर निकलवाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी व एसडीओपी श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में संदेह के आधार पर मृतक के चचेरे भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी विनोद राम पिता रामचन्द्र उम्र 25वर्ष व अनुज राम पिता रामचन्द्र उम्र 22वर्ष ने अपराध कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें शारीरिक कमजोरी(गुप्त रोग) था जिसका लोकल झोला छाप डाॅक्टरों से ईलाज करवा रहे थे उनकी बीमारी ठीक नहीं हुई थी, आरोपियों के मन में उक्त बीमारी के संबंध में मृतक की पत्नी के द्वारा जादू-टोना करने की शंका थी इसी कारण आरोपी मृतक बालेश्वर राम व उसकी पत्नी को मारने के फिराक में थे। दिनांक 26-01-2021 को आरोपीगण अपने साथी विकास राम व सुधे राम निवासी साल्हेकेरा के साथ ग्राम चीरवारी गुप्तरोग का दवा लेने हेतु गये हुए थे, दवा नहीं मिलने पर वापस घर आ रहे थे, तभी रास्ते में मृतक का मो0सा0 दिखा तब चारो आरोपीगण क्रमश: 1-विनोद राम, 2-अनुज राम, 3-विकास राम व 4-सुधे राम चिंगरा नाला के पास लकड़ी का डंडा लेकर मृतक का इंतजार कर रहे थे, शाम लगभग 5.30बजे मृतक बालेश्वर राम अपनी मो0सा0 से अकेला आ रहा था तभी आरोपी विनोद राम ने चिंगरा नाला पुलिया के पास मृतक के सिर में डंडे से वार कर दिया, मृतक मो0सा0 सहित जमीन पर गिर पड़ा और अन्य आरोपी अनुज ने डंडे से मृतक के सिर में कई वार कर उसकी हत्या कर दी व आरोपी विकास व विनोद राम के द्वारा मृतक के शव को घसीट कर नाला में फेंक दिया तथा मो0सा0 को आरोपी अनुज व सुधे राम के द्वारा पुल से नीचे फेंक दिया गया, चारों आरोपियों द्वारा हत्या को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया। अपराध सबूत पाये जाने पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 24/2021 धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर आरोपी विनोद राम उम्र 25वर्ष व अनुज राम उम्र 22वर्ष को घटना के 12 घंटे के अंदर दिनांक 28-01-2021 को गिरफ्तार किया गया है व अन्य फरार 02 आरोपियों क्रमश: विकास राम व सुधे राम को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर पता तलाश किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, स0उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी-आरा, प्र.आर.क्र. 352 मनोज भगत, प्र.आर.क्र. 274 त्रिनाथ यादव, आरक्षक अनुरंजन टोप्पो, सुशील तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!