छत्तीसगढ़

एटीएम मशीन को तोडफोड करने एवं डकैती करने वाले 03 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने दबोचा, अकलतरा रोड स्थित एसबीआई एटीएम को तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास करने की बात भी स्वीकार की..

जांजगीर चाम्पा : प्रार्थी योगेश राठौर निवासी देवरहा ने दिनांक 25.08.21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि 01.00 बजे 03-04 अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मोबाईल नंबर में काल करके प्रार्थी को डीजल बेचने के बहाने उठाये प्रार्थी द्वारा डीजल लेने से इंकार करने पर आरोपीगण गुटखा सिगरेट मांगने लगे प्रार्थी द्वारा रात्रि होने से इंकार करने पर आरोपीगण योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थी के घर अंदर घुसकर मारपीट कर गले में गुप्तीनुमा चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए इसके नगदी रकम 35000 रूपये एवं सोने चांदी का जेवरात को आरोपीगण लूटकर फरार हो गये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना एवं साईबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी 01. कार्तिकराम कश्यप उम्र 27 वर्ष 02 प्रीतम यादव दोनों निवासी अमरैयापारा कोसमंदा एवं 03 ओमप्रकाश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लछनपुर को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ डकैती करना स्वीकार किया गया। साथ ही आरोपियों द्वारा दिनांक 11.09.22 को अकलतरा रोड स्थित एसबीआई एटीएम को तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया गया जिस संबंध में पूर्व में थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 614/22 धारा 427,457,380,511,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी 01. कार्तिकराम कश्यप उम्र 27 वर्ष 02 प्रीतम यादव दोनों निवासी अमरैयापारा कोसमंदा एवं 03 ओमप्रकाश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी लछनपुर दिनांक 22.11.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

 

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!