छत्तीसगढ़

बिलासपुर : बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की ली बैठक, आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए

बिलासपुर :- कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने लगा है। हर दिन सैकड़ों की तादात में लोग संक्रमित हो रहे हैं। लोगों की जानें भी जा रही हैं। ऐसी स्थिति में बिलासपुर में शासन ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। वहीं जिले में लॉकडाउन भी लगने जा रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए

🔸धारा 144 के तहत जारी आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए.
🔸सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क पर कड़ाई से कार्यवाही की जाएगी.
निर्देश की अवहेलना पर एफ आई आर भी किए जाएंगे.
🔸राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग पांच टीमें बनाई गई.
🔸सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने एवं भीड़ से बचने के लिए माइक के माध्यम से सभी क्षेत्रों में अनाउंसमेंट कराया जाए एवं नहीं मानने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाये.
🔸पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस दौरान यह भी निर्देशित किया गया की इस पूरी कार्रवाई के दौरान निगम की टीम को भी साथ में रखा जाए और ऐसे प्रतिष्ठान व दुकान जो इन नियमों का पालन नहीं करते उन्हें सील करने की भी कार्रवाई की जाए
🔸विभिन्न प्रकार के पब्लिक ट्रंसपोर्ट जैसे ऑटो , बस आदि में भी निर्धारित क्षमता के अनुसार ही यात्री बैठे यह सुनिश्चित किया जाए.
🔸पुलिस के सभी अधिकारी और जवान स्वयं भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मास्क एवं अन्य आवश्यक precautions लें.
🔸थानों में अनावश्यक भीड़ भाड़ होने से भी रोके. थाना परिसरों में प्रार्थी/पीड़ितों के साथ अधिक से अधिक एक अतिरिक्त व्यक्ति allow करें.

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!