छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा : जिले में सबसे बड़ी चोरी के घटना में 20 लाख रूपये की बरामदगी के साथ 05 आरोपी गिरफ्तार..

सारंगढ़ में भी लक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकान का ताला तोड़कर घटना को दिया गया था अंजाम...

जांजगीर-चांपा : थाना पामगढ़ दिनांक 01.08.2021 को प्रार्थी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त शिवरीनारायण ने थाना पामगढ़ में सूचना दर्ज कराया की ससहा देशी विदेशी शराब दुकान में अज्ञात आरोपियों द्वारा सीसीटीव्ही को तोड़फोड़ कर नगदी रकम 1,85,000 रूपये एवं सीसीटीव्ही डीवीआर को चोरी कर ले गये की सूचना पर थाना पामगढ़ में अपराध क्र. 324/21 धारा 457 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, इसी दौरान दिनांक 23.08.2021 को पूनः ससहा देशी विदेशी शराब दुकान में अज्ञात चोरो द्वारा 9,25,110 रूपये नगद चोरी होने की सूचना पर अपराध क्र. 368/21 धारा 457 380 भादवि पंजीबद्ध कर लगातार दो बार चोरी की घटना घटित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.एन.मिणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती दिनेश्वरी नंद के नेतृत्व में थाना प्रभारी पामगढ़ श्री ओम प्रकाश कुर्रे को टीम गठित कर दोनो मामलो को अविलंब सुलझाने मार्गदर्शन देकर विशेष टीम को लगाया गया। टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के शातिर बदमाशो व पूर्व में चारी के मामले में चालान हुये आदतन अपराधिओं से पूछताछ कर रही थी, तथा साइबर सेल के मदद से शातिर अपराधिओं में निगाह रखी जा रही थी, क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय कर पतासाजी में लगी थी। इसी दौरान दिनांक 05.09.2021 को मुखबीर से सूचना कि ग्राम बोरसी का शातिर अपराधी दीपक टण्डन अपने अन्य साथी प्रकाश टण्डन के साथ बलौदा-बाजार क्षेत्र के किर्तन पटेल एवं कंजराम लहरे के साथ ससहा में मिलने वाले है तथा चोरी से प्राप्त किसी बड़ी मशरूका को खपाने के फिराक में एकत्रित हो रहे है। सूचना पर हमराह स्टाप के उक्त चारो शातिर बदमाशो को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो पहले तो हिला-हवाला कर रहे थे किन्तु पुलिस मनोवैज्ञानिक तरिके से की गई पूछताछ से उक्त आरोपियों में से आरोपी दीपक टण्डन किर्तन पटेल एवं प्रकाश टण्डन ने घटना दिनांक 31.07.2021 एवं 01.08.2021 के दरम्यानी रात को घटना स्थल शराब दुकान ससहा से सीसीटीव्ही को क्षति पहुचाकर ताला तोड़कर शराब दुकान के अंदर रखें नगदी रकम को चारी करना स्वीकार करते हुये चोरी की मशरूका में से कुछ मशरूका खर्च कर डालना तथा शेष से सामान खरीद लेना व खरिदे गये सामान की जप्ती कराये है, उक्त तीनो आरोपियों से 36000 रूपये नगद जप्त की गई है। कड़ाई से की गई पूछताछ में आरोपी दीपक टण्डन, किर्तन पटेल एवं कुंजराम लहरे ने घटना दिनांक 20.08.2021 को सांरगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स के मकान दुकान में रात्रि में उसके दुकान का शटर को सब्बल से तोड़कर दुकान में रखें चांदी के ज्वेरात वजनी करीब 20 किलोग्राम को चोरी करना स्वीकार किये तथा उसी चोरी के मशरूका को बेचने के फिराक में ससहा आना बताते हुये तीनो आरोपियों अपने-अपने कब्जे से जुमला 16 किलाग्राम चांदी की ज्वेरात व स्वयं के द्वारा गलाये हुये चांदी के सिल्ली बरामद करायें है साथ ही उक्त आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल होण्डा साईन भी जप्त की है। आरोपी किर्तन पटेल ने चोरी की गई मशरूका चांदी के जेवर को गलाने के लिये गलाई मशीन अपने मित्र गणेश मानिकपुरी निवासी बलौदा के माध्यम से खरिदी है जिसके एवज में गणेश मानिकपुरी को 002 किलो 500 ग्राम चांदी का जेवर देना स्वीकार किया है। उक्त तीनो आरोपियों को थाना सांरगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां चोरी करना तथा चोरी के मशरूका को खपाने के उद्देश्य से जांजगीर जिला आना चोरी की मशरूका जप्त कराना चोरी की गई संम्पत्ति होने के माकुल अंदेशा पर इस्तेगाशा क्र. 02/21 धारा 41 (1/4) जाफौ /379 457 380 भादवि के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इसी प्रकार दिनांक 22.08.2021 को ससहा देशी विदेशी शराब दुकान में भारी मात्रा में हुये नगदी रकम की चोरी मामले में विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसी देशी-विदेशी शराब दुकान में काम करने वाले मल्टी कर्मचारी अनुज टण्डन निवासी भैसों को अभिरक्षा में लेकर की गई पूछताछ में उसने घटना दिनांक समय सदर को स्वयं अकेले शराब दुकान के पीछे के खिड़की के जाली को निकाल कर दुकान अंदर प्रवेश कर नगदी रकम चोरी करना तथा उसी चोरी किये गये रकम में से कुछ रकम को पचपेड़ी मल्हार जिला बिलासपुर में हो रहे जुआ के खेल में हार जाना तथा शेष बचे रकम को अपने मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी के रकम में से 07 लाख 42 हजार 410 रूपये जप्त कराया है। उक्त रकम की जप्ती कर आरोपी अनुज टण्डन पिता भागीरथी टण्डन उम्र 30 वर्ष निवासी भैसों थाना पामगड़ को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे थाना प्रभारी पामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम प्रधान आरक्षक राजेश कोसले, सरोज पाटले, अरूण सिंह, आरक्षक भागवत श्रीवास, विरेन्द्र टण्डन, अर्जुन यादव, शिवराय सागर सैनिक चंद्रशेखर प्रधान एवं साइबर सेल आरक्षक चिरंजीव कुमार का विशेष योगदान रहा है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!