छत्तीसगढ़

बिलासपुर : हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग की, तो खैर नहीं, यातायात पुलिस की बैठक, प्रतिदिन कार्यवाही के निर्देश..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

बिलासपुर :- दिनांक 15 मार्च 2021 को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा बैठक ली गई थी जिसके तारतम्य में यातायात पुलिस मुख्यालय बिलासपुर, लिंक रोड में यातायात के पांचो थानों की उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री सत्येंद्र पांडे के द्वारा बैठक आहूत की गई।

जिसमें यातायात मुख्यालय बिलासपुर के पांचो थाने क्रम से तिफरा, मंगला, लिंक रोड, सरकंडा एवं कोतवाली के प्रभारी अधिकारी एवं थानों में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक इस बैठक में सम्मिलित हुए ।

बैठक में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी 19 बिंदुओं पर कार्यवाही संबंधी चर्चा एवं गत वर्ष में घटित सड़क दुर्घटनाओं में 10% की कमी लाने , मोटर व्हीकल एक्ट की महत्वपूर्ण धाराओं में 20% बढ़ोतरी वृद्धि की जाने तथा शहर के सीमावर्ती मार्गों में हेलमेट व सीट बेल्ट की चेकिंग किये जाने, ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही तथा ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई को प्रभावी ढंग से किए जाने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार वाहनों का बीमा, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना पर एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर प्रतिदिन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला रोड सेफ्टी सेल को पीडब्ल्यूडी व आरटीओ के साथ संयुक्त विवेचना कार्रवाई दुर्घटना जन्म स्थल का निरीक्षण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क में सुधार कार्य हेतु सीईओ की ओर पत्राचार व समन्वय करने निर्देशित किया गया।

साथ ही आवारा पशुओं पर निगम की टीम के साथ कार्रवाई, साथ ही रात्रि के समय भारी वाहनों पर शहरी क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध हेतु यातायात के अधिक से अधिक बल लगाकर अनाधिकृत प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ,स्पीड रडार से पनिर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!