छत्तीसगढ़शिक्षा/एजुकेशन

कक्षा संचालन के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर होमआइसोलेट किया जायेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जारी किया…

छ.ग. शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश मे 02 अगस्त 2021 से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सभी शासकीय एवं निजी विद्यालयों मे आॅफलाईन कक्षा प्रारंभ हो गया है,  बेमेतरा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा ने जिले के सभी चार बीएमओं को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं जिसमे स्कूल प्रारंभ के पूर्व समस्त शिक्षकों व अन्य विद्यालयीन स्टाॅफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाना है। 

कक्षाओं के संचालन के दौरान किसी भी छात्र/छात्रा स्कूल स्टाॅफ में कोविड-19 के लक्षण (सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर दर्द, और दस्त आदि) पाये जाने पर तत्काल आईसोलेट कर उसका परीक्षण एवं रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें। कक्षाओं के संचालन के दौरान कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन अनिवार्यतः किया जावेगा। जिसमें सभी के द्वारा मास्क का उपयोग, साशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं बार-बार हाथ धोना या सेनेटाईज करना शामिल है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!