छत्तीसगढ़

52 पत्ती की महफ़िल ज़माकर लाखों का दांव लगाने वाले 18 जुआरियो को पकड़ने में गरियाबंद पुलिस को मिली सफलता…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

गरियाबंद :- लाखों का जुआ खेलते 18 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा, पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के आने के बाद से ही जिले में जुआरियों, सटोरियों और अपराधियों की शामत आई हुई है। श्री पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार क्राइम रेट कम करने के लिए मेहनत कर रही है। आए दिन आरोपियों को ढूंढ-ढूंढ कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।

ऐसा ही एक मामला मामला थाना अमलीपदर क्षेत्र ग्राम मुड़ा महान का है जहां मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम मुड़ा महान में जुआरियान द्वारा ताश की 52 पत्ती से रूपए पैसे का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके बाद पुलिस कप्तान श्री भोज राम पटेल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो की मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डांडे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपूत द्वारा टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड की कार्रवाई की गई जहां मौके पर 18 जुआरियन ताश के 52 पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ से रुपया पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे ।

जुआरियों के कब्जे से नगद 102360.00 रुपए व 5 नग मोटरसाइकिल एवं 7 नग मोबाइल फोन जप्त किया गया। जुआरीयान/आरोपियों अफ़रोज़ खान , खीर सिंदूर नागेश, भागवत ध्रुव, दिगम्बर नागेश, बसंत कुमार नागेश, राईबारू यादव, हैदर खान, भूपेंद्र मली, पुनीत राम यादव, तुलाराम ध्रुव, भगत राम यादव, हेमसिंह नेताम, गोपीराम नागेश, हरेलाल नेताम को गिरफ्तार किया गया एवं पृथक से 151,107,116(3) जाफौ0 का प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!