छत्तीसगढ़शिक्षा/एजुकेशन

किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन 310 से अधिक विद्यार्थी , अधिकारी एवं कर्मचारी हुए लामांवित..

रायगढ़ जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) में प्राचार्य डॉ. अंजनी कुमार तिवारी के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की रेडक्रास इकाई की प्रभारी डॉ. सुषमा पटेल के नेतृत्व में दिनांक 26.11.2021 को छ.ग. राज्य की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना” के अंतर्गत् अनुभवी चिकित्सकों, नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं फार्माशिस्ट की 10 सदस्यीय टीम के सहयोग से एक दिवसीय विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों सहित लगभग 310 विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यक परामर्श प्राप्त किया, शिविर में आवश्यकतानुसार लाभांवितों को दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के यूथ रेडक्रॉस स्वयं सेवकों-ओमप्रकाश रात्रे, शिवकुमार राम, सुकान्ती यादव, सुमन साहा, दिव्या साहू, सीमा पटेल, खिलेश्वरी चौहान, प्रियंका किसान, तिलोतमा राठिया, सोनिया भोय, सावित्री सोनवानी, हसीना सावं, इन्द्रजीत साहू, शशिभूषण चौहान, मीरा निषाद, सपना भारद्वाज, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!