छत्तीसगढ़

भाटापारा : 6 घरों में चोरी करने वाले देशी कट्टा,तलवार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, देना बैंक के स्पेशल अस्सिटेंट मैनेजर था मास्टर मांइड उत्तर प्रदेश से लड़के बुलवाकर करवता था चोरी…

भाटापारा शहर में पिछले कुछ महीनों से सुने मकान का ताला तोडकर लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी अपराधीयों के द्वारा ऐसी जगह को चिन्हांकित कर चोरी के घटना को अंजाम देते जंहा पर सुनसान व CCTV कैमरा नही रहता था उक्त प्रकार के स्थानो पर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग जाते थे इस प्रकार चोर ने परशुराम वार्ड के चार पांच स्थानो पर , भृगु अस्पताल भाटापारा के सामने वीआईपी कालोनी में , सुभाष वार्ड में और अन्य तीन चार जगहों पर चोरी हुई थी सभी के रिपोर्ट पर अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था आज से करीब ढाई माह पहले शिवम राजपूत पिता संतोष राजपूत उम्र 20 साल पता ग्राम टिंगुरा थाना महोबकंठ जिला महोबा को उसके एक नाबालिक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया था जो उत्तर प्रदेश जिला हमीरपुर + जिला महोबा से चोरी के लिए राघुवेन्द्र राजपूत व प्रदीप उर्फ दीपेन्द्र राजपूत , धीरेन्द्र को बुलवा कर भाटापारा शहर क्षेत्र में चोरी करने के बाद तुरंत भाग जाना बताया था । शिवम राजपूत पिता संतोष राजपूत उम्र 20 साल पता ग्राम टिंगुरा थाना महोबकंठ जिला महोबा तथा उसके नाबालिक साथी को दो माह पूर्व गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जा से सोने चांदी के जेवरात 3,17,800 रूपये , एक नग मोटर सायकल 65000 रूपये का कुल 4,12,800 रूपये समान के साथ 03 देशी कट्टा व जिंदा गोली जप्त किया गया था ।

विवेचना क्रम में शेष बचे हुए आरोपी राघुवेन्द्र राजपूत तथा अन्य लोग का उत्तर प्रदेश में पतासाजी करने टीम तैयार कर उत्तर प्रदेश रवाना किया था उत्तर प्रदेश के महोबा जिला में ग्राम ब्यारजो में जाकर उक्त आरोपी का पता तलाश किया टीम के द्वारा उसके घर में सतत निगाह रखी गई जो दिन में अपने घर पर नही मिला इधर उधर घुमते रहा टीम के द्वारा सुझ बुझ और संयम से काम करते हुए मौका देखकर राघुवेन्द्र राजपूत को गांव ब्यारजो के बाहर पकडा गया जिसने पूरी घटना का वृतांत बताते हुए घटना का मास्टर माइंड ग्राम परा के निवासी अनिल प्रताप सिंह राजपूत पिता धरमराज सिंह राजपूत को बताया और उसी के द्वारा देशी कट्टा व चोरी करने के लिए यातयात के साधन मोटर सायकल उपलब्ध कराता था चोरी किए हुए सोने चांदी के जेवरात को अनिल प्रताप सिंह के द्वारा बटवारा करना बताया अनिल प्रताप सिंह राजपूत के द्वारा किसके यहा कैसे चोरी करना है इसके बारे में जानकारी देते थे तथा आने जाने के लिए अपने मोटर सायकल तथा अपने दोस्त के मोटर सायकल को उपलब्ध कराते थे।

मास्टर मांइड अनिल प्रताप सिंह राजपूत वर्तमान में भाटापारा शहर के देना बैंक में स्पेशल अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ है जो उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला के निवासी है जिसे हमीपुर जिला थाना सिटी कोतवाली राठ के ग्राम परा में जाकर पता तलाश किया जो मास्टर मांइड अनिल प्रताप सिह राजपूत को छत्तीसगढ पुलिस के आने सूचना पहले ही मिल चुकी थी इस कारण से वह अपने घर से फरार होकर लोकेशन बदल बदल कर रह रहा था उसके घर वाले भी उसको छिपाने में सहयोग कर रहे थे व सही जानकारी नही बता रहे थे जिससे टीम के द्वारा व थाना सिटी कोतवाली राठ के स्टाफ के द्वारा गांव में कार्डन करके आरोपी अनिल प्रताप सिंह को पकडा गया व उसके कब्जा से 01 नग देशी कट्टा , 01 नग जिंदा कारतूस , तलवार व घटना में उपयोग किए मोटर सायकल , चोरी किए हुए सोने चांदी के जेवरात सहित कुल कीमती सवा लाख रूपये की मशरूका को जप्त की गई है उक्त आरोपीगण ने देशी कट्टा के पांच स्थानो पर चोरी करना बताये जिसके थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 129/2021 धारा 457, 380, 452, भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट , अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 457, 380 भादवि , अपराध क्रमांक 123/2021 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्रमांक 86/2021 धारा 457, 380 भादवि , अपराध क्रमांक 21/2021 धारा 457, 380, 458, 34 भादवि में दिनांक 08/07/2021 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!