छत्तीसगढ़मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट : मानसून की सक्रियता बढ़ी, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, वज्रपात की आशंका..

द्रोणिका के असर से आज 28 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ बौछारों के पड़ने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में मानसून को दस्तक दिए हुए 1 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अबतक प्रदेश में अच्छी बारिश का इंतजार है।1 जून 2022 से 27 जून तक के आंकडे देखे तो राज्य में सिर्फ 113.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है जो सामान्य से कम है। जुलाई में मानसून के रफ्तार पकड़ने के आसार है। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज 28 जून मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। एक-दो स्थानों में भारी बारिश होने के आसार है।

सीजी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य प्रदेश के मध्य भाग में 3.1 किमी ऊंचाई तक फैला है। एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण- पश्चिम राजस्थान से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके कारण प्रदेश में तेज वर्षा हो सकती है। आज मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वही एक दो दिन में मानसून की सक्रियता बढने के आसार है।

सीजी मौसम विभाग के अनुसार, द्रोणिका के असर से आज 28 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ बौछारों के पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने के भी आसार हैं। बिलासपुर में भी इसका असर होगा। राज्य के 28 जिलों में से केवल 5 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, बाकी सभी 23 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है

अबतक का जिलेवार बारिश का रिकार्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक जून से अब तक (27 जून) सरगुजा में 71.1 मिमी, सूरजपुर में 94.8 मिमी, जशपुर में 61.0 मिमी, कोरिया में 107.4 मिमी, रायपुर में 69.4 मिमी, बलौदाबाजार में 121.1 मिमी, गरियाबंद में 137.8 मिमी, महासमुंद में 93.7 मिमी, धमतरी में 102.2 मिमी, बिलासपुर में 114.9 मिमी, मुंगेली में 173.3 मिमी, रायगढ़ में 127.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 170.2 मिमी, कोरबा में 148.7 मिमी, दुर्ग में 75.8 मिमी, कबीरधाम में 116.1 मिमी, राजनांदगांव में 113.0 मिमी, बालोद में 155.7 मिमी, बेमेतरा में 99.3 मिमी, बस्तर में 121.9 मिमी, कोण्डागांव में 90.4 मिमी, कांकेर में 88.4 मिमी, नारायणपुर में 99.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 103.5 मिमी, सुकमा में 109.0 मिमी और बीजापुर में 147.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!