छत्तीसगढ़

रायगढ़ : उर्दना ढाबा में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड, ₹15,270 का देशी, अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आबकारी एक्ट की कार्यवाही

रायगढ़ :- एसपी रायगढ़ संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर रायगढ़-घरघोड़ा रोड़ में संचालित उर्दना ढाबा में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसे जाने की सूचना पर कोतवाली टी.आई. कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक नंदु सारथी, श्यामदेव साहू, आरक्षक हेमन पात्रे, लखेश्वर पुसरेठ द्वारा शराब रेड की कार्यवाही किया गया । ढाबा में अवैध रूप से बिक्री के लिये रखी हुई देशी एवं अंग्रेजी शराब बड़ी खेप जप्त किया गया है । ढाबा को दो युवक पार्टनरशीप में चला रहे थे, जिन पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।

जानकारी के अनुसार दिनांक 28.01.2021 के रात्रि रायगढ़ कोतवाली प्रभारी कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि उर्दना ढाबा में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिस पर टी.आई. द्वारा थाने के कुछ स्टाफ को गोपनीय तौर पर जानकारी लेने रवाना किये । स्टाफ सिविल ड्रेस में हाइवे के पास से ढाबा में निगाह रखे हुये था, जिसके द्वारा रात्रि करीब 21.30 बजे टी.आई को रेड के लिये पाइंट दिया जिसके बाद गवाहों को साथ लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा रेड किया गया । मौके पर ढाबा के मालिक पंकज वैष्णव व व्यवसायिक सहयोगी अंकित पटवा विभिन्न कम्पनी के शराब अपने ढाबा में बिक्री करते मिले ।

दोनों को शराब रखने के संबंध में आबकारी लायसेस प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया जिनके द्वारा कोई कागजात नहीं होना बताये । कोतवाली पुलिस द्वारा ढाबा में अवैध बिक्री हेतु रखी शराब- बकार्डी 02 क्वाटर, 100 पाइपर 06 क्वाटर, एंटी क्वीटी 01 क्वाटर, टीयर्स स्कार्च 03 क्वाटर, रायल स्टैज 21 क्वाटर, गोवा स्पेशल 04 क्वाटर, टूण्ट बीयर 05 नग, केन हण्टर बीयर 06 नग, 40 पाव देशी प्लेन शराब कुल कीमती ₹15,270 जप्त किया गया है । आरोपी 1- पंकज वैष्णव पिता कृष्ण कुमार वैष्णव उम्र 29 वर्ष सा. उर्दना ढाबा के पास PS कोतवाली रायगढ 2- अंकित पटवा पिता रघुवर पटवा उम्र 32 साल साकिन लक्ष्मीपुर थाना कोतवाली रायगढ को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एकट की कार्यवाही की गई है । कार्यवाही बाद कोतवाली पुलिस द्वारा ढाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री के संबंध में आबकारी विभाग, रायगढ़ को प्रतिवेदन भेजा गया है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!