छत्तीसगढ़

बलरामपुर रामानुजगंज : पुलिस की बड़ी कार्यवाही 02 नाबालिक एवं 06 अन्य को चेन्नई, तमिलनाडु से किया बरामद..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

बलरामपुर रामानुजगंज :- प्रार्थीया श्रीमती भगमनिया चरगट पति फागु राम चरगट उम्र 38 वर्ष जाति कोडाकु साकिन सेमराकटरा के द्वारा दिनांक 15/10/2020 को चौकी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम सेमराकटरा निवासी सुनील लकरा पिता अमृत लाकड़ा उम्र 29 वर्ष एवं ग्राम मुखा निवासी महेंद्र लकड़ा पिता रामकिशन लकड़ा उम्र 25 वर्ष द्वारा इसके नाबालिक बालक बदला हुआ नाम रामू पिता फागूराम उम्र 17 वर्ष साकिन सेमराकटरा एवं ग्राम चितकबरा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर बदला हुआ नाम श्यामू पिता घूरन उम्र 17 वर्ष को उक्त दोनों आरोपियों द्वारा बल्ला फुसलाकर काम दिलाने के बहाने अपने साथ तमिलनाडु ले गए हैं

प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में माननीय पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री डी.एम.अवस्थी (भा पु से) महोदय के द्वारा पूरे प्रदेश में नाबालिक से सम्बंधित मामलों के तवरित निराकरण करने निर्देश जारी किया गया था। जिसपर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी (भा पु से) महोदय एव पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू( भा पु से) महोदय के द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामनुजगंज श्री नितेश गौतम सर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी डौरा श्री मनोज नवरंगे, महिला बाल विकास के सदस्य आउट्रिन वर्कर श्री दीपेंद्र यादव एवं श्रम निरीक्षक श्री जगदीश एवं पुलिस चौकी डौरा स्टाफ के संयुक्त टीम गठित कर तमिलनाडु चेन्नई रवाना किया गया था।
टीम के द्वारा पतासाजी कर दीगर प्रान्त चेन्नई से दो नाबालिग बालक एवं अन्य सदस्य को उक्त आरोपियों के कब्जे से बरामद करने में सफलता हासिल किया।

पुलिस के उक्त कार्यवाही में शामिल अधिकारी/ कर्मचारी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज नवरंगे सहायक उप निरीक्षक जहूर साय, आरo धर्मेंद्र शर्मा,कुलदीप कुजुर शामिल रहे।

पुलिस के उक्त कार्यवाही में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, रेंज सरगुजा श्री रतनलाल डांगी(भा पु से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहु(भा पु से) महोदय ने बधाई दी है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!