छत्तीसगढ़

सूरजपुर पुलिस ने चोरी के कोयला सहित 1 को किया गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

सूरजपुर :- जिले की पुलिस ने अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व जानकारी देने हेतु क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाया हुआ है इसी परिपेक्ष्य में रविवार को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक 407 वाहन में कोयला लोड कर पटना जिला कोरिया से माजा-रामानुजनगर की ओर जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने तत्काल थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, आनंद सिंह, देवदत्त दुबे, विकास पटेल व संजय राजपूत की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने ग्राम माजा के पास घेराबंदी लगाया तभी एक 407 वाहन आते दिखा जिसे रोकवाया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया जिसके संबंध में वाहन के चालक विजय बघेल पिता बच्चालाल उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा, थाना पटना, जिला कोरिया से दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन में लोड करीब 3 टन कोयला कीमती करीब 25 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3258 को जप्त कर आरोपी विजय बघेल को विधिवत गिरफ्तार किया गया

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि रेलवे साईडिंग कटोरा में कोयला से भरे वाहनों के आने पर वाहन से कोयला चोरी करते थे और इकट्ठा हुए कोयला को ईंट भट्ठों में बिक्री किया जाता था। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!