छत्तीसगढ़

थाना पटेवा जिला महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही, 10 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 03आरोपी गिरफ्तार…

महासमुन्द : दिनाँक 31/05/2022 को जोगीडीपा फारेस्ट रेस्ट हाउस के सामने संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि झलप पिथौरा की ओर से तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल ग्लेमर क्रमांक CG 09 JL 5699 में पुलिस को देख कर भगने की कोशिश कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़े जो अपने पास संयुक्त कब्जे में एक सफेद प्लास्टिक बोरी रखा था। मोटर सायकल चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम दिलीप पवार पिता मांघे लाल पवार उम्र 30 वर्ष साकिन रौउहा गौटिया पारा थाना पण्डरिया जिला कर्वधा एवं बीच में बैठा व्यक्ति के अपना नाम राजेश सोलंखी पिता ईश्वरी सोलंखी उम्र 24 वर्ष साकिन दामापुर बाजार थाना कुण्डा जिला कर्वधा तथा पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम अनुज सिसोदिया पिता राधेलाल सिसोदिया जाति पारधी उम्र 27 वर्ष साकिन रौउहा कलेज के पीछे थाना पण्डरिया जिला कर्वधा छ0ग0 का रहने वाला बताये, मोटर सायकल में चालक के पीछे बैठे दोनों व्यक्ति के बीच में एक सफेद प्लास्टिक बेारी रखे मिला। प्लास्टिक बेारी में गांजा होने की संदेह पर कड़ाई से पूछताछ किया जो बोरी अंदर 10 कि0ग्रा0 गांजा परिवहन करना बताये। NDPS की विधिवत कार्यवाही करते हुए जप्त कर सीलबंद किया गया।

आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 01 एक काला सिल्वर रंग का मो0सा0 ग्लेमर क्रमांक CG 09 JL 5699 पुरानी इस्तेमाली कीमती 50,000 रूपये 02 मो0सा0 का आरसी बुक की छायाप्रति, 03 एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में कुल 10 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा जिसमें से नमुना सेम्पल हेतु 100-100 ग्राम के दो सेम्पल पृथक कर प्लास्टिक डिब्बा में भरकर सीलबंद किया गया शेष गांजा 9 किलो 800 ग्राम सफेद बोरी में भरकर सीलबंद किया गया कीमती 1,00,000 रू0, 04 आरोपी दिलीप पवार के कब्जे से नगदी रकम 500 रू0 एवं धारा 91 जा0फौ0 एवं धारा 50एनडीपीएस एक्ट का नोटिस दो प्रति, 05 आरोपी अनुज सुसोदिया के कब्जे से नगदी रकम 100 रू0 एवं धारा 91 जा0फौ0 एवं धारा 50एनडीपीएस एक्ट का नोटिस दो प्रति एवं एक नग सलोरा कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती 1,000 रू0, 06 राजेश सोलंखी के कब्जे से एक नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5,000 रू0 एवं धारा 91 जा0फौ0 एवं धारा 50एनडीपीएस एक्ट का नोटिस दो प्रति जुमला कीमती 1,56,600 रू0 को जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 140/2022 धारा 20(b) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया है ।

संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद मिंज के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के मार्गदर्शन में ASI चम्पू कुमार साहू, प्र आर यशवंत मन्नाडे, आरक्षक अनिल बंजारे, सद्दाम सूरज कुर्रे, रामशरण पात्रे, संतोष यादव एवं थाना पटेवा स्टाफ द्वारा की गयी है ।

गिरफ्तार आरोपी :-

01 दिलीप पवार पिता मांघे लाल पवार उम्र 30 वर्ष साकिन रौउहा गौटिया पारा थाना पण्डरिया जिला कर्वधा

02 राजेश सोलंखी पिता ईश्वरी सोलंखी उम्र 24 वर्ष साकिन दामापुर बाजार थाना कुण्डा जिला कर्वधा

03 अनुज सिसोदिया पिता राधेलाल सिसोदिया जाति पारधी उम्र 27 वर्ष साकिन रौउहा कलेज के पीछे थाना पण्डरिया जिला कर्वधा छ0ग0

जप्त गांजा/संपत्ती का विवरण :-

01- अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 10 किलो ग्राम कीमती 1,00,000 रूपये,

02- एक रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5,000 रूपये एवं एक सलोरा कंपनी का कीपैड मोबाइल कीमती 1000 रु0

03- परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल ग्लेमर क्रमांक CG 09 JL 5699 कीमती 50,000 रूपये

04- नगदी रकम 600 रुपये कुल जुमला 1,56,600 रूपये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!