छत्तीसगढ़मौसम समाचार

छत्तीसगढ़ : बारिश ने तोड़ा पिछले 30 वर्षो का रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश….

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायपुर, 23 जून 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव के उपायों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में किसी भी तरह की विपरित परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी सतर्कता रखी जाए। लोगों के बचाव और उन्हें राहत पहंुचाने की सभी तैयारी भी रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने निचले और संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में आपदा प्रबंधन दल को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है नदी नालों के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जाए। इसकी जानकारी नियमित रूप से कंट्रोल रूम में दी जाए। जहां भी बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है वहां पूर्व से ही आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए।

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों एवं नजदीक के भवनों में अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा मोचन बल सहित प्रभावित जिलों के जिला पुलिस बल, होमगार्ड, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत विभाग, लोक निर्माण, खाद्य विभाग, नगरीय निकायों, बीएसएनएल आदि के अधिकारियों को भी सचेत एवं सतर्क रहने को कहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार मानसून के आगमन पर 17 जिलों में अब तक की सर्वाधिक बारिश हुई है इनर 17 जिलों में 30 वर्षों की औसत बरसात का रिकार्ड टूट गया। इन जिलों में औसत से 60 प्रतिशत से लेकर 723 प्रतिशत तक अधिक बरसात हुई है।

मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बेमेतरा, कोरबा, सूरजपुर और कोरिया जिलों में भारी बरसात हुई है। कोरिया में सर्वाधिक 91.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। वहीं बैकुंठपुर में 77.7 मिमी बरसात है। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में 85.2 और रामानुजनगर में 74.4 मिमी बरसात दर्ज की गई। कोरबा में 75.2 मिमी और बेमेतरा के नवागढ़ में 70 मिमी बरसात का रिकॉर्ड बना है। राजधानी रायपुर की बात करें तो शहर में 31.8 मिमी और माना हवाई अड्‌डे पर 34.8 मिमी बरसात हुई है।

22 जून की सुबह 8.30 बजे से 23 जून की सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश के 17 जिलों में 30 वर्षों की औसत बरसात से बहुत अधिक बारिश हुई है। कोरबा जिले में औसत से 723% अधिक बरसात हुई। सूरजपुर में 383%, मुंगेली 339%, कबीरधाम 287%, कोरिया 260% रायपुर 133% अधिक बरसात दर्ज हुई है। 30 वर्ष की बरसात का यह औसत 1981 से 2010 तक के आंकड़ों के आधार पर तैयार हुआ है।

छत्तीसगढ़ में अब तक आज 186.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 186.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 23 जून तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिलें में सर्वाधिक 345.3 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 91.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 156.5 मिमी, सूरजपुर में 206.0 मिमी, बलरामपुर में 201.8 मिमी, जशपुर में 224.8 मिमी, कोरिया में 198.4 मिमी, रायपुर में 217.3 मिमी, बलौदाबाजार में 210.8 मिमी, गरियाबंद में 206.4 मिमी, महासमुंद में 178.6 मिमी, धमतरी में 227.3 मिमी, बिलासपुर में 189.2 मिमी, मुंगेली में 138.7 मिमी, रायगढ़ में 193.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 197.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 229.5 मिमी, दुर्ग में 245.5 मिमी, कबीरधाम में 102.8 मिमी, राजनांदगांव में 114.0 मिमी, बालोद में 179.3 मिमी, बेमेतरा में 227.2 मिमी, बस्तर 120.2 मिमी, कोण्डागांव में 140.7 मिमी, कांकेर में 171.6 मिमी, नारायणपुर में 153.9 मिमी, सुकमा में 176.4 मिमी और बीजापुर में 184.7 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!