छत्तीसगढ़

कोरबा : सीएसईबी पुलिस की कार्यवाही, क्षेत्र में खड़ी गाड़ियो से बैटरी चोरी करने वाले 02 आरोपी सहित एक खरीददार गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

कोरबा :- क्षेत्र के टी पी नगर में व्यवसायिक उपयोग के वाहनों का आना जाना आये दिन लगा रहता है ट्रांसपोर्टर्स अपने वाहनों को टी पी नगर में खड़ी करते है इस दौरान कई बार यह सूचना मिलते रहती थी कि वाहनों से बैट्री आदि की चोरियां हो रही है।

उपरोक्त चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के निर्देशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली दुर्गेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर प्रातः पेट्रोलिंग का निर्देश प्राप्त हुआ उपरोक्त निर्देश के परिपालन में आज दिनांक 21.01 2021 को चौकी प्रभारी सीएसईबी कृष्णा साहू एवं हमराह स्टाफ सहा 0 उप 0 निरी 0 भागीरथी चौधरी, आर ०देवनारायण कुरे, गंगाराम डाण्डे के टाउन भ्रमण एवं अपराध रोकथाम हेतु रवाना हुए थे।

इस दौरान टी ० पी ० नगर इंदिरा स्टेडियम के पास आरोपीगण पिक्कु बाबा एवं शुभम दास 02 नग बैट्री को पैदल ले जाते मिले जिनसे पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देते हुए उक्त 02 नग बैट्री के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकें। आरोपीगण के कब्जे से 02 नग बैट्री को चोरी की मशरुक होने के पूर्ण अंदेशा पर जप्त कर आरोपीगण से कड़ाई से पुछताछ किया गया जिन्होने विगत 02 माह में टीपी नगर व आस पास से रोड किनारे खड़ी गाड़ियों से कुल 10 नग बैट्री चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये बैट्री में से 04 नग बैट्री को स्थानीय खरीददार प्रहलाद साहू के संजय नगर नहर किनारे स्थित दुकान में बिक्री करना स्वीकार करते हुए 04 नग बैट्री को छिपाकर रखना बताया गया।

आरोपीगण पिक्कु बाबा के कब्जे से कुल 04 नग बैट्री, शुभम दास मानिकपुरी के कब्जे से कुल 02 नग बैद्री एवं प्रहलाद साहू के कब्जे से 04 नग दैट्री जुमला 10 नग बैट्री कीमती 47500/-को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है तथा आरोपीगण के विरुद्ध धारा 41 (1-डी) जा 0 पी 0/ 379 भा 0 द 0 वि 0 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय कोरबा पेश किया गया। मामले की जांच पर यह पाया गया है कि आरोपीगण द्वारा चोरी की बैट्री को पुराने बैट्री खरीदी बिकी करने वाले दुकानदार के पास बिक्रि किया गया था।

कोरबा पुलिस जिले के सभी बैट्री खरीदी बिक्रि करने वाले दुकानदारों से यह अपील करती है कि बिना वैध बिल/ रसीद की जांच किये किसी भी व्यक्ति से बैट्री खरीदी न करें। इस प्रकार चोरी की बैट्री खरीदी बिक्री करने वालों के विरुद्ध भविष्य में कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!