छत्तीसगढ़

रायपुर : शराब का सेवन कर वाहन चलाते 07 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही…

रायपुर : पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनजर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर दिनांक 24-25.09.21 के दरम्यानी रात रायपुर पुलिस द्वारा थाना तेलीबांधा के सामने, राम मंदिर के पास व्ही.आई.पी. टर्निंग एवं राजू ढ़ाबा के पास बैरिकेडिंग कर चेकिंग पाईंट लगाकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान कार्यवाही के दौरान शराब का सेवन कर वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से चेक कर कुल 07 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।

रायपुर पुलिस की वाहन चालकों से अपील है कि वे शराब के नशे में या किसी भी प्रकार के नशे में वाहन ना चलाएं ऐसा करते पाए जाने पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी यातायात नियमों का पालन करंे।*

रायपुर पुलिस द्वारा स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनियों की, की गई चेकिंग

विवरण – पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर दिनांक 25.09.21 को थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के पास स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी की चेकिंग की गई। चेकिंग कार्यवाही के दौरान लगभग 400 से अधिक मकानों को चेक करने के साथ ही निवारत व्यक्तियों का सत्यापन, बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की भी चेकिंग कर पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाना भी लाया गया है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!