छत्तीसगढ़

नशीले कफ सिरप और टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, महासमुंद जिले मे खपाने की थी योजना, पिस्टल और चाकू भी बरामद…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

महासमुंद :- उड़ीसा से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप सिरप , नशीले कैप्सूल व दवाइयों को जिले में खपाने वाले दो युवकों को बलौदा, सरायपाली व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से 2000 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट और 221 नग कफ सिरप के साथ एयर पिस्टल, चाकू व अग्नी डिफेंस स्प्रे बरामद किया है आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।मामले मे एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की मोटरसाइकिल क्रमांक ऑडी OD 17 PI 3690 में नशीली कफ सिरप व टेबलेट उड़ीसा से भारी मात्रा में बलौदा सरायपाली की ओर लाई जा रही है। जिसके बाद साइबर सेल व बलौदा पुलिस की टीम ने ग्राम भुथिया नर्सरी के पास उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया किंतु आरोपी एयर पिस्टल दिखाकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ा । पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम रंजन कारे पिता गिरधारी कारे उम्र 32 वर्ष ग्राम कंसर थाना पदमपुर जिला बरगढ़ तथा दूसरे ने बुद्धदेव पांडे पिता खीर सागर पांडे उम्र 32 वर्ष ग्राम गुड़ा माल थाना बुडैन जिला बरगढ़ निवासी बताया। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में Welyrex Syrup व Alprazolam Tab. Spas Trancan Plus टैबलेट मिला इस संबंध में जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने उड़ीसा से अवैध बिक्री कर इसे लाना स्वीकार किया। आरोपियों की तलाशी में उनके पास से एक नग एयर पिस्टल, एक नग बटन वाला चाकू ,एक नग इनपावर अग्नि डिफेंस स्प्रे और 221नग Welyrex Syrup, Alprazolam Tab.123 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 10 टेबलेट ,Spas Trancan Plus 78 पत्ता प्रत्येक में 10 टेबलेट , दो मोबाइल ,पलसर मोटरसाइकिल जब्त किया जिसकी कुल कीमत एक लाख 50 हजार है।

बचने के लिए अग्नि डिफेंस फ्री का प्रयोग

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के पास से एयर पिस्टल, चाकू, इनपावर अग्नि डिफैन्स स्प्रे की बरामदगी से पता चलता है कि यह आदतन अपराधी है उन्होंने बताया कि आरोपी अपने बचाव के लिए स्प्रे का उपयोग सामने वाले की आंखों पर करते थे जिससे उन्हें भागने का मौका मिल जाए। उन्होंने बताया कि मामले में एक व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है जिससे बहुत सी जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूलकर साहू व अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत व चौकी प्रभारी बलौदा नसीमुद्दीन खान सहायक निरीक्षक नवधाराम खांडेकर ,प्रधान आरक्षक प्रकाशनंद, श्रवण कुमार दास आरक्षक छत्रपाल सिंन्हा, ललित यादव ,देव कोसरिया , शैलेश सिंह ठाकुर ,हेमंत नायक ,युगल पटेल योगेंद्र दुबे द्वारा की गयी। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!