छत्तीसगढ़

रायगढ़ : धार्मिक उन्माद फैलाने वाला आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड, आरोपी अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया था आपत्तिजनक पोस्ट….

रायगढ़ । पिछले दिनों थानों में सर्व धर्म, समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा ली गई बैठक में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया था कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया के माध्यम से सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । इसी क्रम में एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर कल दिनांक 14.06.2022 को थाना कोतवाली में दर्ज ऐसे ही मामले के आरोपी राजेश कश्यप उर्फ लीलाम्बर कश्यप को कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी राजेश कश्यप उर्फ लीलाम्बर कश्यप अपने फेसबुक अकाउंट से एक आपत्जिनक पोस्ट किया गया था । एएसपी श्री लखन पटले बताये कि रायगढ़ पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर निगरानी रख रही है ।

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया पर पोस्ट किये हुए मैसेज, फोटो, विडियो पर ‍निगाह रखे हुए है । दिनांक 14.06.2022 को मॉनिटरिंग सेल में कार्यरत प्रधान आरक्षक राजेश पटेल द्वारा राजेश कश्यप नाम के बने फेसबुक आईडी से पोस्ट किये गये वायरल विडियो को चिन्हांकित किया गया । पोस्ट समाज में सौहार्द बिगाडने व प्रभाव डालने के उद्देश्य से वायरल किया जाना पाये जाने से प्रधान आरक्षक राजेश पटेल द्वारा थाना कोतवाली में संबंधित राजेश कश्यप पर कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया गया । थाना कोतवाली में आरोपी पर राजेश कश्यप उर्फ लीलाम्बर कश्यप पर धारा 153 (ए) एवं 505 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसके निवास स्थान पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया । आरोपी पूछताछ में आरोप स्वीकार किया है, जिसे घटना कारित मोबाइल की जप्ती की है । आरोपी राजेश कश्यप उर्फ लीलाम्बर कश्यप पिता श्याम लाल कश्यप 54 साल निवास पता एलआईजी 10 पीके तामस्कर हाउसिंग चक्रधरनगर रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के साथ सहायक उप निरीक्षक अवधेश सिंह एवं हमराह स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है ।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!